Rajasthan Big News: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आज राजस्थान दौरा, उदयपुर में दीक्षांत कार्यक्रम में होंगे शामिल
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राजस्थान दौरे पर आ रहें है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उदयपुर दौरे पर आएंगे। वह उदयपुर शहर के विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वह आज उदयपुर में महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वो शहर के प्रतापनगर में स्थित खेल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में पहुंचेंगे। राजनाथ सिंह शहर में ही आयोजित होने वाले कुछ लोकार्पण के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
I shall be in Udaipur, Rajasthan today. Shall address the students of JRN University during their convocation ceremony. Look forward to it.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 15, 2023
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां पर जनार्दन राय नगर विद्यापीठ में होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोकार्पण कार्यक्रम भी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। वें पीएचडी धारकों को उपाधियां, स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। समारोह को रक्षा मंत्री के साथ-साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.डीपी सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद अर्जुनलाल मीणा, कर्नाटक बीजेपी के उपाध्यक्ष डॉ.तेजस्विनी अनंत सहित अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल होंगे।
कोटा में खदान में डूबने से दो किशोरों की मौत, पूरे इलाके में छाया मातम
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उदयपुर प्रवास के देखते हुए एनएसजी,आईबी, जिला प्रशासन, नगर निगम उपायुक्त और पुलिस विभाग के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे है। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया है। डबोक एयरपोर्ट से विद्यापीठ परिसर तक कारकेड के साथ तैयारियां की है। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने यह भी बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहर के प्रतापनगर परिसर में बने पवेलियन,आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिकेट मैदान और महाराणा प्रताप की चेतक पर आरूढ़ प्रतिमा का लोकार्पण भी करेंगे।