Rajasthan Politics News: कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह पर एफआईआर दर्ज, मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में हिंसा भड़काने का आरोप
भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में मूर्ति स्थापना को लेकर 12 अप्रैल की रात को बैलारा चौराहे पर उपद्रव हो गया था। कुछ युवकों ने सड़क पर आगजनी करके जाम लगाने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव भी कर दिया था। 13 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने कुछ युवाओं के साथ बैलारा चौराहे पर बनाए गए पिलर पर महाराजा सूरजमल का चित्र लगा दिया था। जिसके बाद नदबई पुलिस ने शुक्रवार को अनिरुद्ध सिंह समेत करीब 250 लोगों के खिलाफ पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और भरतपुर में हिंसा भड़काने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया है।
All managed by my father . Will contest legally in court . https://t.co/msmcEozyD0
— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) April 14, 2023
पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले में लिखा है गया है कि 13 अप्रैल को बैलारा चौराहे पर डॉ. भीमराव की प्रतिमा लगाना प्रस्तावित था लेकिन 12 अप्रैल को बैलारा चौराहे पर मूर्ति अनावरण को लेकर उपद्रव हो गया था इसलिए वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया थ। कैबिनेट मंत्री के बेटे अनिरुद्ध सिंह वहां पर लगभग 200 - 250 लोगों के साथ पहुंचे और उन्होंने पुलिस वालों के साथ दुर्व्यव्हार किया। पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और दो समुदायों के बीच विवाद खड़ा करने के लिए वहां बनाये गये पिलर पर महाराजा सूरजमल की तस्वीर लगा दी जिस दौरान समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर नदबई के सीओ नीतिराज को जांच अधिकारी बनाया गया है।
विधानसभा चुनाव से पहले आज फिर अमित शाह का राजस्थान दौरा, भरतपुर जिले से करेंगे चुनावी आगाज
नदबई के मेन विवादित चौराहे पर भूमि पूजन करने के बाद महाराजा सूरजमल की तस्वीर लगवा कर क्या बोले @thebharatpur सुनिए #Bharatpur #भरतपुर #महाराजासुरजमल pic.twitter.com/D7FUfQtfbM
— Amardeep Sharma (@AmarTvMedia) April 13, 2023
12 अप्रैल को मूर्ति स्थापना को लेकर हुए उपद्रव को देखते हुए जिला प्रशासन ने मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है। पुलिस ने 12 अप्रैल को रात को उपद्रव करने वाले 7 आरोपियों गिरफ्तार किया है और उन्हें अदालत में पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार नदबई कस्बे में नगर पालिका द्वारा तीन चौराहों पर मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पारित किया था जिसमे महाराजा सूरजमल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर और भगवान परशुराम की मूर्ति लगानी थी लेकिन जिस जगह डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगा रहे थे उस जगह जाट समुदाय के लोग महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाना चाहते थे। इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। अनिरुद्ध सिंह ने इसके बाद अपने पिता पर हमला करते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता उन्हें जेल में डालना चाहते हैं।