Pandit Dhirendra Shastri: राजस्थान के इस शहर में लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री भव्य सभा को करेंगे संबोधित
उदयपुर न्यूज डेस्क। इन दिनों देशभर की सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उदयपुर आने वाले हैं और यहां पर भव्य सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा उदयपुर शहर के बीच स्थित गांधी ग्राउंड में होगी। यह निर्णय उदयपुर की भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और हिन्दू जागरण मंच की तरफ से हुई बैठक में निर्णय लिया गया है। उदयपुर में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री 23 मार्च को आयेंगे।
दो करोड़ की रिश्वत लेने वाली दिव्या मितल के रिसोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, यूआईटी के बुलडोजर ने गिराया

समाजोत्सव समिति उदयपुर महानगर के संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि आगामी 23 मार्च 2023 को उदयपुर में बागेश्वर धाम के राष्ट्रीय संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री पधारेंगे और शाम 6 बजे गांधी ग्राउंड में भव्य सभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2080 के उपलक्ष्य में हो रहा है। इसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सभा से पहले भी कई कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि सभा से पूर्व उदयपुर में तीन स्थानों से 30 हजार महिलाओं की कलश यात्रा निकलेगी जो शहर के टाउन हाल नगर निगम पहुंचेगी। संतो के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से कई संगठनो समाजों की आकर्षक धार्मिक एवं राष्ट्रीय झांकियां शोभायात्रा में शामिल होंगी। शोभायात्रा मार्ग पर अखाडो, स्केटिंग एवम खेलो के प्रदर्शन भी किया जायेंगा और पूरा शहर भगवा मय होगा।
जोधपुर में पुराना बकाया मांगने पर हुआ बवाल, लाठियों से पीट फोड़ दी खोपड़ी

कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि दो लाख से ज्यादा महिलाएं पुरुष बच्चे उक्त सभा और शोभायात्रा में भाग लेंगे। इसकी तैयारी के लिए समस्त सामाजिक धार्मिक और विभिन्न संगठन समितियां कर रहे है। उन्होंने कहा कि माना जाता है कि हिन्दू नव हिन्दू कैलेंडर पूरी तरह से विज्ञान पर आधारित है। इसी कारण से अंतरिक्ष या किसी भी वैज्ञानिक अनुसंधान में हिन्दू पंचांग को इंग्लिश कैलेंडर के मुकाबले ज्यादा महत्व दिया जाता है। भारतीय नव वर्ष को कई नामों से जाना जाता है जैसे कि संवत्सरारंभ, वर्ष प्रतिपदा, विक्रम संवत् वर्षारंभ, गुडीपडवा, युगादि आदि। इस बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से लोगों में उत्साह है।
