Rajasthan Shocking News: जोधपुर में पुराना बकाया मांगने पर हुआ बवाल, लाठियों से पीट फोड़ दी खोपड़ी
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के जोधपुर जिले से एक बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पुराना बकाया मांगने पर आरोपी द्वारा निर्मम हत्या करने की वारदात सामने आई है। हत्या करने वाला फरार होने की तैयारी में था पर इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला जोधपुर जिले के मातोड़ा थाना इलाके का है। हत्या की इस वारदात के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं।
नागौर में खुद को आग लगाने वाले क्लर्क ने तोड़ा दम, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच

पुलिस ने बताया कि भादा गांव में रहने वाली अनोपी देवी जाट की हत्या उसके जेठ के बेटे ने की है। बुधवार दोपहर में पुलिस को लाश मिली थी। अनोपी देवी के बेटे की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि नजदीक ही गांव में रहने वाले अनोपी देवी के जेठ का बेठा पेमाराम गायब है। उसकी तलाश की गई तो वह मिल गया और उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया है।
दो करोड़ की रिश्वत लेने वाली दिव्या मितल के रिसोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, यूआईटी के बुलडोजर ने गिराया

पुलिस ने बताया कि अनोपी देवी घर में ही किराने की छोटी दुकान करती थी। परिवार के अन्य लोग मजदूरी करते हैं। बुधवार को सभी लोग मजदूरी पर गए थे। इस दौरान पेमाराम वहां आ गया और उसने पांच रुपए का जर्दा मांगा। अनोपी देवी ने उसे पुराने सत्तर रुपए चुकाने के लिए कहा तो इसी बात पर बवाल हो गया। वह घर के अंदर घुसा और अंदर घुसने के साथ ही उसने पास ही पड़ी लाठी से अनोपी देवी के सिर पर कई वार किए। उसके बाद दुकान से सामान लूटपाट कर फरार हो गया। दोपहर बाद परिवार पहुंचा और उसके बाद शाम को पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो यह हैरात करने वाला मामला सामने आया है।
