Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर- अहमदाबाद रेलवे ट्रैक की एटीएस आतंकी साजिश के एंगल से कर रहीं जांच, देर रात ट्रैक को किया गया दुरूस्त

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर- अहमदाबाद रेलवे ट्रैक की एटीएस आतंकी साजिश के एंगल से कर रहीं जांच, देर रात ट्रैक को किया गया दुरूस्त

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आई है। उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को देर रात दुरुस्त कर दिया गया है। ट्रैक दुरुस्त होने के बाद अहमदाबाद-उदयपुर मार्ग को बहाल किया गया है।  डीआर एमअहमदाबाद ने ट्वीट कर लाइन बहाल होने की जानकारी दी है। रात को ही खाली ट्रेन दौड़ाकर ट्रायल किया गया था। उसके बाद आज सुबह असारवा से उदयपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई है। 

सीकर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद, मंदिर परिसर में किए जाएंगे ये बदलाव

01

आपको बता दें कि 13 दिन पहले शुरू हुए उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार शाम को अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया। बदमाशों की साजिश ब्लास्ट कर पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने यहां तेज धमाके की आवाज सुनी थी। धमाका इतना तेज था कि 2 किमी के आसपास इलाके तक आवाज सुनाई दी।  मौके पर बारूद भी मिला है। ब्लास्ट से पटरियों पर क्रैक आ गया था। धमाके से आधे घंटे पहले ही ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी।  इस घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर तक ही रोक दिया गया है। गनीमत रही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस व रेल्वे को सजग कर दिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि अहमदाबाद से उदयपुर आने वाली ट्रेन इसी पुल पर होकर गुजरती थी। 

जयपुर में सरस दूध के नाम पर महाघोटाला, मामले की उच्च स्तरीय जांच में जुटे अधिकारी

01

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि डेटोनेटर से पुल को उड़ाने की साजिश की गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। घटनास्थल पर राजस्थान पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड की टीम भी पहुंच गई थी। एटीएस आतंकी साजिश के एंगल से जांच कर रही है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा के मुताबिक प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि पूरी तरह प्लानिंग कर ब्लास्ट किया गया है। हर चीज की बारीकी से जांच कर रहे हैं। डेटोनेटर सुपर 90 श्रेणी का है। रेलवे के साथ पुलिस भी तफ्तीश में लगी है। क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर सबूत जुटाए हैं।