Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में सरस दूध के नाम पर महाघोटाला, मामले की उच्च स्तरीय जांच में जुटे अधिकारी

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में सरस दूध के नाम पर महाघोटाला, मामले की उच्च स्तरीय जांच में जुटे अधिकारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर में सरस डेयरी प्लांट में दूध के टैंकरों की जगह पानी के टैंकर सप्लाई कर भारी भरकम घोटाला किया जा रहा है। देर रात दो टैंकरों में आए पानी में से एक को प्लांट सप्लाई के लिए उपयोग ले लिया गया लेकिन ड्राइवरों और दूध संकलन समितियों के विवाद के कारण दूसरे पानी के टैंकर की शिकायत हो गई। सरस डेयरी प्रबंधन को इसकी जानकारी मिलते ही विवादास्पद दोनों दुग्ध सप्लाई करने वाले टैंकरों को रोक दिया गया है। 

राजस्थान में भारत जोड़ों यात्रा पर संकट, आरक्षण की मांग नहीं मानने पर दी बड़े गुर्जर आंदोलन की चेतावनी

01

बता दे कि कैथून से आए दूध टैंकर को तो सरस डेयरी प्लांट के अधिकारियों की मिलीभगत से उपयोग में लिया गया है।  वहीं दौसा से आए टैंकर को जांच के लिए रोक लिया गया है। इस मामले की जांच राजस्थान कोओपरेटिव डेयरी फैडरेशन एवं सरस डेयरी प्रबंधन ने शुरु कर दी है। रविवार को अवकाश होने के बावजूद डेयरी के उप प्रबंधक राजीव जैन, उप प्रबंधक एम एस चौहान, सरस दुग्ध प्लांट प्रबंधक महेश गुरनानी सहित कई अधिकारी प्लांट पर पहुंचे है। जयपुर सरस डेयरी एमडी ने कहा है की शिकायत मिली है, इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है। 

सीकर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद, मंदिर परिसर में किए जाएंगे ये बदलाव

01

जयपुर सरस डेयरी प्रवक्ता अनिल गौड ने कहा है की दो टैंकर में अमानक दूध मिला है. एक टैंकर का दूध फिकवा दिया गया है, एक टैंकर देर रात प्लांट में उपयोग लिया है।दोनों मामलों की जांच करवाई जा रही है। हालांकि सरस डेयरी प्रबंधन ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी और अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है।