Rajasthan Breaking News: कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का आज दूसरा दिन, तीन अलग—अलग मुद्दों पर होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है। चिंतन शिविर के दूसरे दिन आंतरिक चर्चाओं का दौर जारी रहेगा। आज पी. चिदम्बरम, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और सलमान खुर्शीद अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शुक्रवार को चिंतन शिविर की शुरुआत करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि संगठन के सामने अभूतपूर्व स्थिति है। हमें सुधारों और रणनीति में बदलाव की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि असाधारण परिस्थितियों का सामना असाधारण तरीके से ही किया जा सकता है।
#नव_संकल्प_शिविर, उदयपुर
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) May 13, 2022
देश में संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार, अभिव्यक्ति की आज़ादी का दमन, लोकतंत्र की हत्या, हिंसा-तनाव एवं अराजकता के माहौल को लेकर चिंतन शिविर में प्रथम दिन की चर्चा। pic.twitter.com/UZbIrY4oAl
नव संकल्प चिंतन शिविर के पहले दिन सोनिया गांधी ने अल्पसंख्यकों पर हमले का मुद्दा उठाते हुए जहां एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा वहीं बीजेपी पर में देश नफरत का महौल बनाने का आरोप लगाया है। पिछली कांग्रेस वर्किंग कमिटी के अपने संदेश को एक तरह दुहराते हुए सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर में कहा कि पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है, लेकिन अब कर्ज उतारने का समय है। सोनिया ने कहा कि हमें निजी अपेक्षाओं को संगठन के हितों के अधीन रखना होगा। चिंतन शिविर में भाग ले रहे प्रतिनिधियों से सोनिया ने कहा कि अंदर खुल कर अपनी राय रखें लेकिन बाहर केवल संगठन की मजबूती और एकता का एक संदेश जाना चाहिए।
चाकसू के गोलीराव तालाब में तैरता मिला शव, पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर शुरू की जांच
हाल में मिली नाकामयाबियों से हम बेखबर नहीं हैं, न ही हम बेखबर हैं उस संघर्ष से या उस संघर्ष की कठिनाइयों से जिससे हमें जीतना है : कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी#NavSankalpShivir pic.twitter.com/2F0O3jsjnQ
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) May 13, 2022
आपको बता दें कि आज कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के दूसरे दिन सुबह आर्थिक मामलों पर पी चिदंबरम, किसानों के मुद्दे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सामाजिक न्याय को लेकर सलमान खुर्शीद की तीन अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें कांग्रेस नेता इन विषयों को लेकर कांग्रेस का रोड मैप स्पष्ट करेंगे। साथ आने वाले समय में इससे कांग्रेस को मिशन 2023 में होने वाले लाभ को लेकर भी रोड़मैप तैयार किया जायेंगा।
