Rajasthan Breaking News: उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड बैंक लूट मामले के आरोपी अभी भी पकड़ से दूर, पुलिस बदमाशों की तलाश में दे रहीं दबिश
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी तक पकड़ से दूर है और पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए लगात्तार दबिश दे रहीं है। उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में लूट की बड़ी वारदात सामने आई थी। जहां पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर मणप्पुरम गोल्ड में लूट की वारदात को अंजाम दिया। पांच नकाबपोश बदमाश करीब 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए नगद लूट कर फरार हो गए है। वारदात के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े उदयपुर शहर के मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर लूटपाट की पूरी वारदात ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
कोटा के शातिर ठग बंटी और बबली गिरफ्तार, फर्जी कंस्ट्रक्शन कंपनी बना कर की लोगों से लाखों की लूट

लूट की घटना के बाद से ही उदयपुर शहर और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई है। लेकिन अभी तक पुलिस को इस वारदात में शामिल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। करीब 12 करोड़ रुपए के सोने के आभूषणों को लूट कर बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस के अधिकारियों ने बैंक के सभी कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ करने के साथ जांच कर रही है। पुलिस अलग-अलग एंगल के तौर पर जांच कर रही है क्योंकि जिस तरह से बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।इसे लेकर कई अनसुलझे सवाल खड़े हुए हैं। वहीं, 24 किलो सोना और लाख रुपए की लूट के बाद ग्राहकों की नींद उड़ी हुई है। सोमवार को घटना के बाद से ही ग्राहक लगातार ऑफिस पहुंचकर अपने गोल्ड की जानकारी ले रहे हैं। गोल्ड लोन ऑफिस में 1100 से लोगों का सोना जमा था। हालांकि मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक ने बयान जारी कर कहा कि डकैती के संबंध में पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं। हम ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे पास गिरवी रखे गई उनकी संपत्ति का कोई नुकसान नहीं होगा उनका सोना पूरी तरह बीमाकृत है।
राजधानी जयपुर में बेखौफ बदमाश, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

उदयपुर पुलिस फिलहाल लुटेरों को अलग-अलग स्थानों पर तलाशी कर रही है। उदयपुर से सटे इलाकों के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और बिहार भी पुलिस ने टीम भेजी है। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि लगातार पुलिस की टीम मामले में जुटी हुई है। अलग अलग टीम बनाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। हम वारदात से जुड़े हर एंगल पर जांच करने में जुटे हुए हैं। जल्द ही इस मामले से जुड़े हुए अपराधियों को पकड़ कर इसका खुलासा किया जाएगा।
