Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में कार पलट गई है और हादसे के बाद से कार चालक फरार है। बताया जा रहा है कि कार की जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइकर सवार बीस फीट दूर जा गिरे है। इस हादसे में मरने वालों में एक वृद्धा और एक बच्चा भी शामिल है। फिलहाल पुलिस कार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

कांग्रेस पार्षद दिव्या सिंह ने की मेयर सौम्या गुर्जर पर टिप्पणी, बीजेपी पार्षदों ने किया जमकर हंगामा

01

उदयपुर के कुराबड़ थाना क्षेत्र के बंबोरा में हुए इस हादसे की जानकारी देते हुण् कुराबड़ थानाधिकारी अमि​त कुमार ने बताया कि इस सड़क हादसे के बारे में स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां क्षतिग्रस्त बाइक और कार पड़ी हुई मिली और एक कार पलटी हुई मिली है। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। कार चालक वहां से फरार हो गया। चारों के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ कार के नबंरों के आधार पर कार मालिक का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुराबड़ क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

आज से रीट लेवल 2 के आवेदन करने की प्रक्रिया हुई शुरू, 23 और 2 जुलाई 2022 को परीक्षा प्रस्तावित

02

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मरने वाले चारों लोग एक ही बाइक पर सवार थे और वे बंबोरा की तरफ जा रहे थे। बाइक चालक के साथ एक महिला, एक वृद्धा और एक बच्चा सवार था। बाइक सवार ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था। हादसे की खबर मिलते ही घटना स्थल पर आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रहीं है।