Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कांग्रेस पार्षद दिव्या सिंह ने की मेयर सौम्या गुर्जर पर टिप्पणी, बीजेपी पार्षदों ने किया जमकर हंगामा

 
Rajasthan Breaking News: कांग्रेस पार्षद दिव्या सिंह की मेयर सौम्य गुर्जर पर टिप्पणी पर हंगामा, बीजेपी पार्षदों ने वैल में आकर लगाए नारे

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जयपुर हैरिटेज निगम में आज 15 माह के बाद बोर्ड बैठक हुई है और कांग्रेस की पार्षद दिव्या सिंह की टिप्पणी पर हंगमा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि पार्षद दिव्या सिंह ने मेयर सौम्या गुर्जर पर टिप्पणी की थी। जिस पर बीजेपी के पार्षदों ने विरोध करते हुए ​सदन में बीजेपी पार्षद वैली में आकर नारे बाजी करना शुरू कर दिया है। इसके बाद इस बैठक को कुछ देर के लिए स्थागित कर दिया गया है।

रीट पेपर लीक मामले की ईडी करेंगी जांच, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया 400 करोड़ का बड़ा घोटाला

01

आपको बता दें कि पिछले 15 माह में आज पहली बार निगम बोर्ड की बैठक हुई है। इससे पहले निगम आयुक्त और मेयर सौम्या गुर्जर के बढ़े विवाद के चलते मेयर को निलंबित किया गया था। हाल ही कोर्ट ने राहत देते हुए मेयर सौम्या गुर्जर को बड़ी राहत देते हुए उनको बहाल कर दिया था। जिसके बाद आज सौम्या गुर्जर ने बोर्ड बैठक का आयोजन किया है। यह बैठक आज सुबह 11 बजे हैरिटेज निगम के सदन में शुरू की गई है। इस बैठक में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाने वाली थी। लेकिन इस बैठक में कांग्रेस की पार्षद दिव्या सिंह ने मेयर सौम्या गुर्जर पर टिप्पणी की है। जिसके विरोध में बीजेपी के पार्षदों ने जमकर हंगाम करना शुरू कर दिया है।

आरक्षण छोड़ने के बयान पर बवाल हुआ तो जसकौर मीणा ने बदले अपने सुर, आरक्षण बयान पर दी सफाई

02

बीजेपी के पार्षदों ने वैल में आकर मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए है। साथ ही पार्षद हूं, जनता का प्रतिनिधि के साथ अधिकारी मनमानी ना करें लिखी तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे गए है। पार्षदों को कहना है कि अधिकारी उनकी बात नहीं मानते है और मनमानी के अनुसार काम करते है। बीजेपी पार्षदों के हंगामे के चलते बोर्ड बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया है। अभी इस बैठक में शीला धाभाई और मेयर सौम्या गुर्जर शामिल हुई है।