Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो कारोबारी समूहों के 39 ठिकानों पर मारा गया छापा

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो कारोबारी समूहों के 39 ठिकानों पर मारा गया छापा

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आई है। उदयपुर में आयकर विभाग ने एक रियल स्टेट ग्रुप के दो कारोबारी समूहों पर छापामार कार्रवाई की है। रियल स्टेट ग्रुप के 39 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। 200 से अधिक आयकर और पुलिस की टीम इस छापामार में शामिल है। एक्मे ग्रुप का रियल एस्टेट के साथ फाइनेंस और ऑटोमोबाइल का भी कारोबार है। इनके उदयपुर जिले सहित प्रदेश के कई शहर में भी ब्रांच है। वहीं अरिहंत ग्रुप शहर के बड़े रियल स्टेट के कारोबारियों है, जिनका रियल एस्टेट में बड़ा नाम है।

मुस्लिम लड़के से शादी करने पर दिनदहाड़े हिंदु लड़की को मारी गोली, गंभीर घायलवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती

01

उदयपुर शहर के एक्मे और अरिहंत ग्रुप इतने लंबे समय से आयकर विभाग के अधिकारियों की रडार पर थे। विभाग के अधिकारी ने दोनों ग्रुप की आर्थिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। उन्हें ग्रुप में कई वित्तीय अनियमितताओं के होने की पुख्ता जानकारी मिली। इस पर योजनाबद्ध तरीके से विभाग की टीमों ने आज एक साथ दोनों ही ग्रुप के जुड़े ठिकानों पर छापेमारा है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम लंबी हवाला के पैसों से खरीदी गई जमीनों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। यही नहीं टीम आय के बारे में विस्तार से जानकारी ले रही हैं। दोनों के 39 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ छापेमारी शुरू की है। उदयपुर शहर के सवीना, सर्वऋतु विलास और हिरणमगरी इलाकों में कार्यवाही चल रही है। वहीं अन्य स्थानों पर भी विभाग की टीमें जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनो कारोबारियों के ठिकानों पर विभाग के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और हिसाब मिला है। 

दूदू के तालाब में डूबे युवक का रेस्क्यू कर शव निकाला बाहर, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी

01

बता दें कि आयकर विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में 30 हजार करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऐसे में इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग के अधिकारियों की नजर उन कारोबारियों पर है, जो काला कारोबार कर रहे हैं और सरकार को टैक्स नहीं चुका रहे हैं। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मार चुका है। जिसमें करोड़ों रुपए की काले कारोबार का खुलासा हुआ था।