Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दूदू के तालाब में डूबे युवक का रेस्क्यू कर शव निकाला बाहर, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: दूदू के तालाब में डूबे युवक का रेस्क्यू कर शव निकाला बाहर, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जराजधानी जयपुर के दूदू थाना इलाके से सामने आई है। दूदू क्षेत्र के नासनोदा गांव के सार्वजनिक तालाब में एक युवक ने गहरे पानी छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। तालाब में युवक की छलांग लगाने की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणों की सूचना के बाद मोजमाबाद पुलिस और गाडोता एसडीआरएम मुख्यालय की टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद युवक के शव को पानी के बाहर निकाल कर पुलिस को सौंपा गया है।

बीकानेर कलेक्टर को बाहर निकालने के मामले में आईएएस अधिकारियों में भारी नाराजगी, सीएम गहलोत को लिखी चिट्टी

01

महला चौकी सहायक उप निरीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि नासनोदा गांव के युवक भगवान सहाय गुर्जर ने तालाब के गहरे पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की शिकायत के बाद अब मोजमाबाद पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस सुसाइड नोट और युवक द्वारा बनाए गए वीडियो को जुटाने का प्रयास भी शुरू किया है। हालांकि पुलिस ने बताया की विडियो बनाने की बात सामने आई है। विडियो देखने के बाद ही घटनाक्रम सामने आएगा।

मुस्लिम लड़के से शादी करने पर दिनदहाड़े हिंदु लड़की को मारी गोली, गंभीर घायलवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती

01

एसडीआरएफ टीम की ओर से युवक का शव पानी से निकालने के बाद पुलिस टीम को सौंपा गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को दूदू उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। आज मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले कि जाँच में जुटी हुई है।