Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : उदयपुर में स्कूल के पोषाहार में मिली छिपकली, 8 दिन बाद हुआ मामले का खुलासा

 
Rajasthan Breaking News  : उदयपुर में पोषाहार में मिली छिपकली, 8 दिन बाद हुआ मामले का खुलासा

उदयपुर न्यूज़ डेस्क।  राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि उदयपुर के भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के पीथलपुरा हवेली गांव के राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय में 8 दिन पहले मिड डे मिल के खाने में छिपकली गिर गई और बच्चे बीमार हो गये लेकिन इस मामले का खुलासा 8 दिन बाद 28 जुलाई को सामने आया।  शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में एक शिक्षाकर्मी को एपीओ किया तो दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिस दिन खाने में छिपकली गिरी उस दिन 12 बच्चे बीमार हुए थे। 

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के नाम से बदमाशों ने मांगे पैसे, मंत्री ने कहा- किसी के झांसे में ना आएं

01

जानकारी के अनुसार उदयपुर के भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के लूणदा ग्राम पंचायत के पीथलपुरा हवेली गांव में स्थित राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय में गत 20 जुलाई को बच्चों को मिड डे मिल में परोसे गये खाने में एक छिपकली मिली।  जानकारी मिलाने  के बाद विद्यालय में हंगामा हो गया।  तुरन्त बच्चों की जांच करवाई लेकिन उस दौरान किसी की तबीयत खराब नहीं हुई थी लेकिन 4 बजे के दौरान कुछ बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना मिली तो स्कूल के अध्यापक तुरन्त गांव से बच्चों को कानोड़ चिकित्सालय लेकर पहुंचे। इस मामले की जानकारी मिलने पर अगले दिन 21 जुलाई को भीण्डर सीबीईओ कार्यालय से भेरूलाल सालवी व पंकज वया जांच के लिए पहुंचे।  विद्यालय में कार्यरत्त शिक्षाकर्मी शिवराज सिंह कृष्णावत मिड डे मिल के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी ले रखी थी और मिड डे मिल अपने घर से बनाकर विद्यालय लाते थे। घटना के  बाद शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में एक शिक्षाकर्मी को एपीओ किया तो दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

हनुमानगढ़ के दो गांवों में इंटरनेट बंदी के बाद लगा कर्फ्यू , गोहत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर बढ़ा तनाव

02

इस पर जांच टीम ने शिक्षाकर्मी शिवराज सिंह कृष्णावत की लापहरवाही मानते हुए एपीओ करने की अनुशंषा की थी।  वहीं साथी अध्यापिका अनिता रेगर को भी कारण बताओ नोटिस देने की अनुशंषा की।  जिस पर भीण्डर सीबीईओ महेन्द्र कुमार जैन ने 26 जुलाई को एपीओ करके पीईईओ लूणदा लगाने का आदेश दिया।  वहीं अध्यापिका अनिता रेगर को भी नोटिस जारी किया है।