Rajasthan Breaking News : कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के नाम से बदमाशों ने मांगे पैसे, मंत्री ने कहा- किसी के झांसे में ना आएं
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर जैसलमेर जिले से सामने आई है। जहां जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है। मंत्री सालेह मोहम्मद ने ट्वीट कर लोगों से झांसे में नहीं आने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति 7987793382 नंबर से लोगों को फोन कर उनके नाम से ठगी करने की कोशिश कर रहा है। आरोपी ने उस फोन नंबर पर उनकी फोटो लगाई है। हालांकि अभी तक किसी तरह की ठगी का कोई मामला सामने नहीं आया है।
नागौर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बांगड अस्पताल का पीएमओ 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
कोई अपना नाम शाले मोहम्मद बताकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा है और इस नंबर 7987793382 का इस्तेमाल कर पैसे की मांग कर रहा है। कृपया इस नंबर के झांसे में न आएं। यह मेरा नंबर नहीं है। मेरे पास मेरे आधिकारिक नंबर के अलावा कोई अन्य नंबर नहीं है। pic.twitter.com/ua5sU0VFhK
— Shale Mohammad (@ShaleMohammad_) July 27, 2022
मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ट्वीट कर कहा कि कोई अपना नाम शाले मोहम्मद बताकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा है और इस नंबर 7987793382 का इस्तेमाल कर पैसे की मांग कर रहा है। कृपया इस नंबर के झांसे में न आएं, यह मेरा नंबर नहीं है। मेरे पास मेरे आधिकारिक नंबर के अलावा कोई अन्य नंबर नहीं है।
हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज करवाने की जानकारी सामने नहीं आई है। इन दिनों ठगों ने एक शातिर तरीका अपनाते हुए नेताओं और बड़े अधिकारियों के नाम से ठगी करना शुरू किया है। वह एक मोबाइल नंबर लेकर उस पर नेता या अधिकारी की फोटो लगा लेते हैं, फिर उन नंबरों से लोगों को उनके नाम से फोन कर ठगी का प्रयास करते हैं। बता दे की हाल ही में एसीबी के एडीजी के नाम से भी पैसे मांगने का मामला सामने आया था और इससे पहले मुख्य सचिव के नाम से भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।