Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में महिला को जबरन शराब पिला कर किया गैंगरेप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में महिला को जबरन शराब पिला कर किया गैंगरेप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आई है। उदयपुर में एक ऑटो ड्राइवर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सवारी महिला से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। फिर 25 साल की महिला को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। पीड़ित महिला खुद ही थाने पहुंची। मामला दर्ज करवाया। घटना रविवार देर शाम सवीना थाना इलाके की बताई जा रहीं है। 

राज्यपाल कलराज मिश्र सहित कई नेता हुए योग दिवस में शामिल, सीएम गहलोत ने योग दिवस पर दिया यह संदेश

01

महिला ने पुलिस को बताया कि वह रेती स्टैंड के बाजार से खरीददारी कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान एक युवक ऑटो लेकर आया। मैंने सवीना जाने को कहा। 2 सवारियां बैठी देखकर मैं भी ऑटो में बैठ गई। गिरिजा व्यास पेट्रोल पंप के पास ऑटो में बैठी 2 सवारियां नीचे उतर गईं और मै अकेली बैठी हुई थी। इसके बाद ऑटो ड्राइवर मुझे एक शराब ठेके के पास ले गया और अपने दोस्त को भी बुला लिया। दोनों ने मुझे जबरन पकड़ लिया और इसके बाद जबरन शराब भी पिलाई। वीआईपी कॉलोनी के आगे सुनसान झाड़ियों में ले गए और रेप किया।

हनुमानगढ़ थाना SI का दुकानदार के साथ गाली गलौच का वीडियो वायरल, SP ने SI को किया लाइन हाजिर

02

महिला ने पुलिस को बताया कि ऑटो ड्राइवर ने इस दौरान अपने तीन दोस्तों को भी फोन कर बुलाया। उन्होंने भी बारी-बारी से रेप किया। इसके बाद चारों मुझे वहीं छोड़कर बाइक से फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता सवीना थाने पहुंची। मामला दर्ज करवाया।​​​​​ ​​सवीना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस केस की जांच डीएसपी चेतना भाटी को दी गई है। जल्द ही इस मामले में महिला के बयानों के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। कई सालों से अपने पति और 3 बच्चों के साथ सवीना में रहती है।