Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ थाना SI का दुकानदार के साथ गाली गलौच का वीडियो वायरल, SP ने SI को किया लाइन हाजिर
हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर हनुमानगढ़ जिले से सामने आ रहीं है। हनुमानगढ़ में पुलिस की छवि को खराब करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। हनुमानगढ़ में एक शोरूम में खरीदारी करने पहुंचे एसआई से सेल्समैन ने पैसे मांगे तो पैसे देने से मना कर दिया। इतना ही नहीं सेल्समैन से गाली गलौज करते हुए हाथ पकड़कर शोरूम से बाहर खींच लाया। मारपीट करते हुए जबरन गाड़ी में बैठाया और थाने ले गया। यहां लाकर मारपीट की और बैठा दिया। एक घंटे बाद जब शोरूम मालिक का फोन आया तो उसको छोड़ा। मामला हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन सीटी थाना इलाके का है।
राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, डिलीवरी बॉय पर बदमाशों ने फायरिंग कर लूटा
#Hanumangarh एसआई शैलेष चन्द्र की दबंगई का मामला,मीडिया में खबर आने और सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर एसपी ने की कार्रवाई,जंक्शन सीटी थाने के एसआई शैलेष को किया लाइन हाजिर,SP @HmghPolice @PoliceRajasthan @IgpBikaner @Kuldeepsharmap pic.twitter.com/Ew5HepzbpQ
— INDIA NEWS RAJASTHAN (@raj_indianews) June 21, 2022
जंक्शन सिटी थाना पुलिस के एसआई की यह करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो सामने आने और व्यापारियों के विरोध के बाद हनुमानगढ़ एसपी ने एसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जंक्शन स्थित एक शोरूम के सेल्समैन सुरेंद्र सोनी ने बताया कि सरकारी गाड़ी से खरीद करने आए जंक्शन सिटी थाने में तैनात एसआई शैलेश चंद शोरूम से 19 जून को 999 रुपए की शॉपिंग करके गए थे। उसके बाद वे 20 जून को एक्सचेंज के लिए आए थे तो उन्होंने 1129 रुपए का शॉट्र्स पसंद कर लिया। इस पर उनसे डिफरेंस के 130 रुपये की मांग की गई तो उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया। छूट नहीं देने से नाराज एसआई शैलेश गाली गलौज करते हुए सेल्समैन का हाथ पकड़ कर बाहर ले गया। उसके बाद गाड़ी के पास ले जाकर जबरदस्ती धक्का-मुक्की करते हुए गाड़ी में बैठाकर थाने ले गया।
राज्यपाल कलराज मिश्र सहित कई नेता हुए योग दिवस में शामिल, सीएम गहलोत ने योग दिवस पर दिया यह संदेश
पीड़ित सुरेंद्र सोनी ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसने गाड़ी में गाली गलौज करते हुए और धमकी देते हुए थाने में मारपीट की है। एसआई की यह करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित का आरोप है कि थाने में भी एसआई ने थप्पड़ मारे। बाद में करीब घंटे बाद शोरूम मालिक का फोन आने का हवाला देते हुए पुलिस ने उसे छोड़ दिया है।
इस घटना विरोध में आज व्यापारियों ने शोरूम बंद रखे है। शोरूम के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में एसपी ऑफिस पहुंचे। इस घटना का वीडियो सामने आने और व्यापारियों के विरोध के बाद एसपी डॉ. अजय सिंह ने एसआई शैलेश चंद को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने घटना की जांच कराने की भी बात कही, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि लाइन हाजिर करना कोई कार्रवाई नहीं होती है। उनकी मांग है कि एसआई शैलेश चंद को सस्पेंड किया जाए। फिलहाल इस मामले में विभागीय कार्रवाई जारी है।