Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में कपड़े की गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रूपए का सामान जलकर हुआ खाक

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में कपड़े की गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रूपए का सामान जलकर हुआ खाक

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामाने आई है। उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में एक कपडे़ की दुकान में आग लगने की सूचना मिली है। दुकान के पीछे ही गोदाम बना हुआ था, जिसमें शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से गोदाम में रखा करीब 30 लाख रूपए का माल जलकर गया है। यह आग गोगुंदा के मुख्य बाजार में भेरूजी की घाटी के पास दुकान के पीछे गोदाम में आज सुबह करीब 10 बजे आग लगी। भरे बाजार में आग की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

प्रदेश में ठंड और शीतलहर से मिली राहत, मौसम विभाग ने 48 घंटो में इन जिलो में जताई बारिश की संभावना

01

जानकारी के अनुसार महेन्द्र सुराणा की दुकान के पीछे ही उनका गोदाम था। सुबह अपने घर गए थे, तभी पीछे गोदाम से उठती लपटे देखकर पड़ोसियों ने उन्हें फोनकर सूचना दी। साथ ही फायर बिग्रेड को भी आग की सूचनाा दी गई। इसके अलावा ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी के दो टैंकर मंगवाए और आग को काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़िया मौके पर पहुंची। जानकारी मिलने पर गोगुंदा थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की प्रयास किए गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स मेले में 489 पाक जायरीन होंगे शामिल, सुरूक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट

01


मुख्य बाजार में कपड़े के गोदाम से आग बढ़ती दुकान में फैलनी लगी, हालांकि इससे पहले दुकान में भरा माल बाहर खाली कर दिया गया। आग से दुकान में रखा फर्नीचर जलकर राख हो गया। मौके पर फायर बिग्रेड के एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब करीब 30 लाख रूपए का माल जलकर खाक हो गया। गनीमत रहीं ​की इस दौरान दुकान में कोई नही था। इससे कोई जनहानि नहीं हुई है।