Ajmer Urs 2023: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स मेले में 489 पाक जायरीन होंगे शामिल, सुरूक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हर साल भरने वाले उर्स मेले की शुरूआत हो चुकी है। ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स मेले में शरीक होने के लिए इस बार 489 पाक जायरीन का जत्था सीधे अजमेर पहुंचेगा। ऐसे में सुरूक्षा एजेंसिया इस वक्त हाई अलर्ट मोड़ पर बनी हुई है। पाक जायरीन के जत्थे को इस बार दिल्ली में नहीं रोका जाएगा। हर बार दिल्ली में जायरीन का जत्था रुकता है। अटारी से बॉर्डर क्रॉस करके पाक जायरीन अमृतसर पहुंचते हैं, यहां से स्पेशल ट्रेन से सुबह दिल्ली पहुंचते हैं। दिल्ली से शाम को रवाना होकर अजमेर पहुंचते हैं, लेकिन इस बार अमृतसर से सीधे अजमेर पहुंचेंगे। दिल्ली में ठहराव नहीं होगा।
अजमेर जिला कलेक्टर को केंद्र सरकार की ओर से मिली सूची में 489 पाक जायरीन के उर्स में शरीक होने की जानकारी दी गई है। हर बार दिल्ली से पाक जायरीन को लेने के लिए अजमेर से जीआरपी स्टाफ और इंटेलिजेंस का स्टाफ दिल्ली जाता है। यहां तक अमृतसर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की निगरानी में इन्हें लाया जाता है। लेकिन इस बार अमृतसर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की निगरानी में पाक जत्था अजमेर तक आएगा। पाक जायरीन के पास ट्रांजिट वीजा होता है, जिसमें उन्हें सिर्फ दरगाह शरीफ तक आने जाने की अनुमति होती है।
प्रदेश में ठंड और शीतलहर से मिली राहत, मौसम विभाग ने 48 घंटो में इन जिलो में जताई बारिश की संभावना
उर्स में आने वाले पाकिस्तानी जायरीनों को सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया जाएगा। प्रशासन की ओर से 400 से 500 जायरीनों के ठहरने की व्यवस्था यहां की जा रही है। अभी तक यही सूचना है कि 489 जायरीनों के आने की उम्मीद है। कारण 20 कमरे यहां रिजर्व रखे गए हैं। प्रशासन ने 10 कमरे अतिरिक्त भी तैयार करवाए हैं। यदि 400 से अधिक जायरीन आते हैं तो दूसरे कमरे भी खोल दिए जाएंगे। कम जायरीन आते हैं तो इन कमरों का उपयोग सीआईडी, सीबीआई व पुलिसकर्मियों सहित यहां सुरक्षा व चिकित्सा में लगे स्टाफ को मुहैया करवाए जाएंगे।