Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, वांटेड बदमाश राज हुड्डा और उसके 2 साथी गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, वांटेड बदमाश राज हुड्डा और उसके 2 साथी गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जयपुर में पंजाब पुलिस और गैंगस्टर राज हुड्डा के बीच मुठभेड़ हुई है। इस घटना में गैगस्टर राज हुड्डा के पैर में गोली लगी है। इससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया है। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही पुलिस ने उसके दो साथियो को भी गिरफ़्तार  किया है। 

अलवर में दर्दनाक हादसा, ब्रेजा कार और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत

01

सेंट्रल आईबी के इनपुट के बाद पंजाब पुलिस ने जयपुर पुलिस से संपर्क किया और उसके बाद राज हुड्डा को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर के रामनगरिया क्षेत्र में पुलिस टीमें पहुंची। वहां उसे अरेस्ट करते इससे पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया और इसके बाद पंजाब पुलिस की टीम ने उसे गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी और वह वही गिर गया। खून से सनी हालत में उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। पंजाब पुलिस के साथ ही जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम भी मौजूद है। अस्पताल को घेर लिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो सके।

बाडमेर में पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

01

बता दे कि डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के बाद से ही पंजाब पुलिस राज हुड्डा को तलाश रही थी। राज हुड्डा का हरियाणा और पंजाब में काफी दबदबा रहा है।  उल्लेखनीय यह भी है कि पंजाब और हरियाणा के गैंगस्टर अक्सर राजस्थान में अलग-अलग शहरों में फरारी काटने आ पहुचते हैं। जानकारी में यह भी सामने आया है कि राज हुड्डा की गिरफ्तारी से पहले चार शूटर पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है । पांचवा राज हुड्डा है। एक अन्य शूटर की तलाश भी लगातार जारी है। अब पुलिस उस व्यक्ति को भी तलाश कर रही है जिसके पास राज हुड्डा आया था।  हुड्डा फिलहाल पर्चा बयान देने की स्थिति में भी नहीं है।  उसे इलाज के बाद संभवत हवाई मार्ग से पंजाब ले जाने की तैयारी की जा रही है ।