Rajasthan Breaking News: जालोर के बाद उदयपुर में शिक्षक ने छात्र का बुरी तरह से पीटा, घटना में बच्चे के टूटे दो दांत
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जालोर में शिक्षक द्वारा बच्चे की मार से मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि उदयपुर में एक शिक्षक ने बच्चे को बुरी तरह से पीटा है। छात्र का कसूर इतना था कि उसने किसी अन्य छात्र से पूछे सवाल का जवाब दे दिया। गुस्साए टीचर ने स्टूडेंट का सिर टेबल पर पटक दिया। इससे छात्र के आगे के दो दांत टूट गए। घटना की जानकारी मिलने पर स्टूडेंट के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
परिजनो का आरोप है कि मउंट लिटटा जी स्कूल का लास्ट पीरियड चल रहा था। हिंदी टीचर कमलेश वैष्णव ने एक अन्य छात्र से सावल पूछा तो सम्यक नंदावत ने उसका जवाब दे दिया। इससे शिक्षक नाराज हो गया था। परिजन सम्यक को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो उनका कहना था कि उसके दोनों दांत ऐसे ही टूटे रहेंगे। परिजनों का आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट और शिक्षक ने छात्र का उपचार नहीं करवाया। न ही परिजनों को बताया। छात्र ने घर पर आकर परिजनों को बताया तो उसकी मां निजी चिकित्सक लेकर गई। डॉक्टर ने बताया कि उसके दोनों दांत ऐसे ही टूटे रहेंगे। परिजनों ने थाने में जाकर शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले पर हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले से जुडे़ दोनों पक्षों से बात कर रहे है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वहीं, जिले के वल्लभनगर कस्बे के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में ऐसा ही मामला सामने आया है। चिप्स खाने से नाराज टीचर ने स्टूडेंट को थप्पडें मारी। इससे 14 वर्षीय बालक के कान के परदे तक में लिकेज हो गए। 17 अगस्त को बच्चे की पिटाई हुई थी। इसके 1 दिन बाद परिजनों ने वल्लभनगर पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।