Tonk में तापमान 4 डिग्री पर, पाले से टमाटर, पपीता, अमरूद की फसलों में 50% तक नुकसान
टोंक न्यूज़ डेस्क, फल सब्जी की फसलों पर पाले का असर क्षेत्र में बीते तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीत लहर चलने से दिखाई दिया है। ग्राम अंबापुरा के सैकडों बीघा में उगी टमाटर व पपीते सहित अमरूद, बैंगन व अन्य फसलों ने भारी नुकसान हुआ है। फसलों पर पाला पडने से अंबापुरा, गोलीपुरा, कल्याणपुरा सहित अन्य गांवों के किसान मायूस है। कड़ाके क सर्दी में शीत लहर चलने से पौधों पर बर्फ की परते जमने लगी है।
Tonk में थांवला व बीजवाड़ में 101 बालिकाओं को साइकिलें बांटी
ग्राम अंबापुरा व गोलीपुरा में कई किसानों से पपीते व अमरूद का बाग लगा रखे है जहां इन दिनों नुकसान होने से किसान चिंतित है। किसान रमेश माली का कहना है कि टमाटर की फसल पाले के कारण जल गई तथा पपीते, अमरूद के सैकडों पेड मुरझा गए। रमेश के दो बीघा में उगी टमाटर की फसल सहित डेढ़ सौ पपीते के पेड व अमरूद के पचास पेड शील लहर की चपेट में आने से नष्ट हो गए। किसानों ने मेहनत कर बोई लौकी की फसल पर भी पाला पड़ा है। रामअवतार माली अंबापुरा के खेत में उगे पपीते के छह सौ पेड शील लहर की चपेट में आने से मुरझा गए। ऐसा अंबापुरा के रमेश मेंबर व महावीर प्रसाद माली ने बताया।
VDO भर्ती परीक्षा की भर्ती में ब्लेजर, शॉल-मफलर पर पाबंदी, सिर्फ बिना जेब वाली स्वेटर पहन सकेंगे
मटर की फसल भी शीत लहर की शिकार हुई है। अंबापुरा के जगदीश नागरा, कजोड, हंसराज, हनुमान सहित अन्य किसानों के खेतों में पाला पडने से फसलें चपेट में आई है। क्षेत्र के करीब तीन सौ बीघा में बोई सब्जी व फलों की फसलों में नुकसान हुआ है। किसानों से सरकार से नुकसान के मुआवजे की गुहार लगाई है। ऐसा किसान रमेश मेंबर ने बताया। सब्जी व फलों के खेतों में शीत लहर से नुकसान की सूचना मिलने पर सुपरवाइजर को जांच व सर्वे करने के आदेश दिए गए है प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी अनुसार शीत लहर से पंद्रह से बीस प्रतिशत नुकसान होना बताया गया है। ऐसा सहायक निदेशक कृषि विस्तार मालपुरा के कृषि अधिकारी राजकुमारी चौधरी ने बताया।
