Rajasthan Breaking News: टोंक में दर्दनाक हादसा, खेत में बने कुएं में गिरने से युवती की हुई मौत
टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर टोंक जिले से सामने आई है। टोंक जिले के मालपुरा इलाके के पास पचेवर थाना क्षेत्र के गांव पारली में एक युवती खेत में बने कुएं में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई है। युवती का नाम तमन्ना निवासी मंडावरा थाना फागी की रहने वाली थी। जो अपने ननिहाल ग्राम पारली में रहती है और अचानक पांव फिसलने से कुएं में गिर गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती के शव का बाहर निकाला और शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।
रामदेव बाबा का विवादित बयान आया सामने, धर्म को लेकर कही यह बड़ी बात

थानाधिकारी राजमल कुमावत ने बताया कि बालिका खेत पर काम करने आई थी और फसलों को पानी पिला रही थी। इसी दौरान के खेत पर बने हुए कुएं में पांव फिसलने से गिर गई और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना का पता तब लगा जब बालिका घर नहीं पहुंची, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसे ढूंढने का प्रयास किया। जब परिवार के लोग खेत पर पहुंचे तो युवती की चुन्नी कुए के पास पड़ी मिली जिस पर शक होने पर कुए में देखा तो बालिका का शव दिखाई दिया। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
राजस्थान बजट की इस बार लोकलुभावन होने की पूरी संभावना, सीएम गहलोत 10 फरवरी को पेश करेंगे अंतिम बजट

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को कुएं से बाहर निकाला गया।पुलिस ने युवती के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचेवर मे रखवाया। जिसके बाद आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवारजनो को सौपा गया है।
