Rajasthan Breaking News: टोंक जिले की बनास नदी में तैरता मिला महिला का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर टोंक जिले से सामने आई है। टोंक जिले के देवली उपखंड क्षेत्र के पुराने केकड़ी मार्ग पर आज एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। बनास नदी में एक महिला शव तैरता हुआ मिला है। महिला के हाथ-पैर व गला चुन्नी से बंधे हुए मिले है। सीमेंट के कट्टे में वजन डालकर चुन्नी से बांधकर महिला को फेंका गया था, ताकि महिला पानी से ऊपर नहीं आ सके। सूचना पर नासिरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है तथा शव को बाहर निकाला है।
शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। महिला शव मालेड़ा पुलिया के समीप मिला है। जहां सुबह के वक्त बच्चे व ग्रामीण पहुंचे तो उन्हें पुलिया से नीचे महिला का शव तैरता दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने उपसरपंच रंगलाल कहार को दी। उपसरपंच की सूचना पर नासिरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा महिला को बाहर निकाला है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। देवली पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंटस डॉक्टर्स का आंदोलन जारी, मरीजों की अब बढ़ने लगी परेशानियां
पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है। हाथ व पैर एक चुन्नीनुमा कपड़े से बांधे हुए हैं। महिला के साथ एक सीमेंट का कट्टा भी बंधा हुआ है। जिसमें वजन भरा हुआ था। महिला के हाथ पर छोटू तथा विमला भी लिखा है। हाथ पर दिल का चित्र है। जिसमें अंग्रेजी में डीबी लिखा है। देवली पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है। फिलहाल शव को बाहर निकाल लिया गया है और शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है।