Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे के रूप में पंकज मिथल को मिली नियुक्ति, केंद्र सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना

 
Rajasthan Breaking News:  राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे के रूप में पंकज मिथल को मिली नियुक्ति, केंद्र सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे के रूप में पंकज मिथल को नियुक्ति दी गई है। केंद्र सरकार ने नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की है। 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने को इनके नाम की सिफारिश भेजी थी। पंकज मिथल का जन्म 17 जून 1961 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। इन्हें वकील कोटे से 7 जुलाई 2006 को एडिशनल जज बनाया गया।  उसके बाद 2 जुलाई 2008 को परमानेंट जज बनाया गया है।

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में बिना अस्तित्व की चल रही सरकार

01

इससे पहले जस्टिस पंकज मिथल 2021 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में रहे है। उन्हें 4 जनवरी 2021 को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस बनाया गया है। अब वो 16 जून 2023 तक राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहेंगे। राजस्थान हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के रूप में उनका करीब 8 महीने का कार्यकाल रहेगा। 

अलवर के खेड़ली में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, नगर पालिका का ईओ को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

01

बता दें कि चीफ जस्टिस एसएस शिंदे के रिटायरमेंट के बाद से ही राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे हैं। ऐसे में सीजेआई यूयू ललित की अध्यक्षता में कॉलेजियम की बैठक में देश के तीन हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीश और दो हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की गई थी। इनमें पंकज मिथल का भी नाम शामिल था।