Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: टोंक में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक से गिरकर गर्भवती महिला और युवक की मौत

 
Rajasthan Breaking News: टोंक में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक से गिरकर गर्भवती महिला और युवक की मौत

टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर टोंक जिले से सामने आई है। टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाइवे पर बेसकी गांव के समीप बाइक सवार दंपत्ति अज्ञात कारणों के चलते सड़क पर गिर पड़े है। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसआई रतनलाल ने बताया, बूंदी जिले में देई थाना क्षेत्र के बांसी निवासी सीताराम कालबेलिया की पत्नी लाछा देवी गर्भवती थी। कुछ दिन बाद उसकी डिलीवरी होनी थी। पेट में दर्द होने पर सीताराम अपनी पत्नी को डॉक्टर को दिखाने के लिए आया था और दोनो हादसे का शिकार हो गए।

जयपुर एसएमएस के डॉक्टरों ने किया कमाल, महिला के पेट से निकाली 15 किलो की गांठ

01

जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने चेकअप के बाद कुछ जांचें कराने के लिए उनको आज भी बुलाया था। ऐसे में ओमप्रकाश ने सोचा कि रात अपने ससुराल सूंथड़ा में रुक जाएंगे और आज यहीं से डॉक्टर को दिखाने के लिए टोंक चले जाएंगे। एसआई ने बताया कि हादसे के बाद पत्नी सड़क किनारे झाड़ियों में मिली थी, जिसके सिर समेत अन्य जगह गंभीर चोटें थी। वहीं, पति सड़क पर ही गिरा था और उसके सिर में गंभीर चोट से काफी ब्लड निकला हुआ था। पति की मौके पर ही मौत हो गई थी। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि हादसा किसी वाहन के टक्कर मारने से हुआ है या इनकी बाइक किसी मवेशी से टकरा गई थी। उन्होंने बताया कि दंपत्ति की शादी एक साल पहले हुई थी और दोनों ही मजदूरी करते थे। मौके से कोई हेलमेट नहीं मिला है, अगर दंपत्ति ने हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी।

अजमेर उर्स मेले की तैयारियां तेज, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उनियारा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने पत्नी को टोंक रेफर कर दिया। जबकि पति के शव को मोर्चरी में रखवाया। टोंक अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। पत्नी के शव को टोंक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। दंपत्ति के पास मिले अस्पताल के दस्तावेज से इनकी पहचान हुई थी। मामला टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र का है।