Rajasthan Breaking News: जयपुर एसएमएस के डॉक्टरों ने किया कमाल, महिला के पेट से निकाली 15 किलो की गांठ
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर एसएमएस के डॉक्टरों ने बड़ा कमाल करते हुए दुर्लभ आपरेशन किया है। जिसमें डॉक्टरों की टीम ने एक महिला के पेट से 15 किलो की गांठ निकाली है। ऑपरेशन के बाद भरतपुर से इलाज के लिए आई महिला मरीज स्वस्थ है और उसकी जान बच गई है। आज गुरुवार को ही महिला को अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी है।
आमतौर पर बड़ी गांठ को निकालने के लिए बड़ा चीरा लगाकर ऑपरेशन किया जाता है। जिसमें पेट पर बड़ा कट लगाकर गांठ निकाली जाती है। फिर काफी सारे टांके लगाकर स्किन को सिला जाता है। लेकिन इस ऑपरेशन में दूरबीन की मदद से 15 किलोग्राम की गांठ को पंक्चर कर डॉक्टर्स ने केवल 2 सेंटीमीटर चीरा लगाकर बाहर निकाल दिया। जिससे बुजुर्ग महिला मरीज को ज्यादा तकलीफ नहीं हुई। ऑपरेशन होने वाली महिला को आज अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी है। इस ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की टीम ने गांठ के एक्चुअल साइज के साथ फोटो भी खिंचवाई है। महिला मरीज और उसके परिजनों ने डॉक्टरों को सफल ऑपरेशन के लिए धन्यवाद दिया है।
अजमेर उर्स मेले की तैयारियां तेज, इस साल उर्स में 2 से 3 लाख जायरीन पहुंचने की संभावना
बता दें कि एसएमएस हॉस्पिटल के सर्जरी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजेंद्र बुगालिया ने यह ऑपरेशन किया है। उन्होंने बताया कि भरतपुर की रहने वाली महिला पिछले 4-5 साल से पेट में गांठ के दर्द से परेशान थी। यह बुजुर्ग महिला पेशेंट पिछले दिनों एसएमएस हॉस्पिटल के ओपीडी विभाग में दिखाने आई, तो सीनियर प्रोफेसर डॉ. रिचा जैन की यूनिट में महिला को भर्ती कर टेस्ट करवाए गए। एमआरआई और बायोप्सी रिपोर्ट लेने के बाद पता लगाया गया कहीं गांठ कैंसर की तो नहीं है। रिपोर्ट साधारण गांठ की मिलने और उसमें लिक्विड अपशिष्ट भरा होने की जानकारी मिलने के बाद सर्जरी विभाग की टीम ने इस ऑपरेशन में बड़े चीरे की जगह दूरबीन की मदद से छोटा सा कट लगाकर गांठ निकालने की प्लानिंग क है। महिला की उम्र 65 वर्ष हो चुकी है, इसलिए रिकवरी में दिक्कत ना आए और आगे चलकर परेशानी ना हो इसलिए कम से कम तकलीफ देह ऑपरेशन प्लान कर इस गांठ को निकाल गया है।