Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: टोंक में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: टोंक में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, पुलिस आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर टोंक जिले से सामने आई है। टोंक जिले में खर्चे के लिए पैसे नहीं दिए जाने से नाराज एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर लाठी से हमला कर हत्या कर दी। घटना टोंक के बाड़ा जेरिकिला गांव की है। वारदात के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ की कार्रवाई कर रहीं है।

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा— बीजेपी के लोगों ने हॉर्स ट्रेडिंग में कर रखी मास्टरी

01

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बीती रात जोगिंदर का अपने पिता नाथू लाल बैरवा से खर्चे के लिए पैसे नहीं देने को लेकर विवाद हो गया। इससे खफा होकर उसने अपने पिता नाथूलाल पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में पिता को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता को परिवार के बाकी सदस्य टोंक अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों प्राथमिक उपचार दिया। हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। 

राजस्थान वनरक्षक भर्ती 2022 का रिजल्ट घोषित, इस लिंक से देखे अपना परिणाम

01

परिवार के सदस्य गंभीर हालत में नाथूलाल को लेकर जयपुर के लिए निकले। इस दौरान घायल नाथूलाल ने चाकसू के समीप दम तोड़ दिया। बाद में शव को पुलिस ने टोंक लाकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को डिटेन कर लिया हैं। फिलहाल पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।