Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News : सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा— बीजेपी के लोगों ने हॉर्स ट्रेडिंग में कर रखी मास्टरी

 
Rajasthan Politics News : सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा— बीजेपी के लोगों ने हॉर्स ट्रेडिंग में कर रखी मास्टरी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा के चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस इस साल होने वाले विधानसभा के चुनावों में जीत हासिल करने के लिए आज से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रहीं है। वहीं आज 74वे गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम गहलोत एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए है। जिसके बाद सीएम गहलोत मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा- हमने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 'मिशन 156' पर काम शुरू कर दिया है। अब चाहे मोदी पड़ाव डालें, नड्डा-भागवत आएं, जनता स्वीकार नहीं करेगी।

प्रदेश में मावट से बढ़ी सर्दी, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

01


सीएम गहलोत ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा है कि अब किसी कॉर्नर से कोई भी गलत-सलत बात आए कि कांग्रेस सरकार दोबारा नहीं बननी चाहिए। चाहे मोदी जी यहां पर पड़ाव डालें। पता नहीं मेरी अंतर्आत्मा क्यों कहती है कि चाहे हमारी किसी तरह की विपक्ष कमियां बताए, जनता उनको स्वीकार करने वाली नहीं है। अभी से मुझे लग रहा है क्योंकि नड्डा यहां आ रहे हैं और जो माहौल बन रहा है कि आरएसएस के मोहन भागवत उनके नंबर 2 यहां पर आ रहे हैं।  वो चाहते हैं कि राजस्थान और अशोक गहलोत टारगेट हो। सीए गहलोत ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गोवा और छोटे मोटे राज्यों में, गुजरात में भी हॉर्स ट्रेडिंग की गई है। बीजेपी के लोगों ने हॉर्स ट्रेडिंग की मास्टरी कर रखी है। ये सरकारें गिरा देते हैं। लेकिन राजस्थान में इनकी पोल पट्टी चल नहीं पाई। 

अलवर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

01

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों और मेरे विधायकों को बार-बार इसलिए बधाई और धन्यवाद देता हूं , क्योंकि अगर वो मेरा साथ नहीं देते, तो आज मेरी सरकार टिकती नहीं, आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने खड़ा नहीं होता। जो मेरे दिल में भावना थी और जो मैंने फैसले किए उससे मैं वंचित हो जाता। हेल्थ, ओपीएस लागू ही नहीं हो पाते। मुझे चांस लगातार मिला, मेरी सरकार टिकी इसलिए ये सब फैसले हो रहे हैं। जो बेनिफिशियरी हैं, उन सबको प्रदेशवासियों और विधायकों का ऐहसान मानना चाहिए कि उन्होंने मेरी सरकार बचाई है।  सरकार बचती नहीं, तो मैं ये फैसले कैसे करता।