Rajasthan Breaking News: बीसलपुर बांध के 19 साल बाद खोले जा रहें गेट, निचले इलाकों में क्षेत्रों सायरन बजाकर किया गया अलर्ट
टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि टोंक जिले का बीसलपुर बांध लबालब भर चुका है और 20 साल में यह बाद छठी बार छलक पड़ा है। अजमेर, जयपुर और टोंक की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध के भरने के बाद पानी की निकासी के लिए 2 गेट खोले गए हैं। इसके लिए सभी तैयारियां पहले ही हो चुकी थीं। गेट खोलने से पहले सायरन बजाकर आसपास के गांवों को लोगों को अलर्ट किया गया है साथ ही निचले इलाकों को खाली करवाया गया है।
#Tonk खोले गए बीसलपुर बांध के गेट
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) August 26, 2022
बीसलपुर बांध भराव क्षमता पर पहुंचा, बांध का जलस्तर हुआ 315.49 आर एल मीटर, पुजा-अर्चना के बाद खोले गए गेट, कलेक्टर चिन्मयी गोपाल रहे मौजूद। @RajGovOfficial @ashokgehlot51 #Rajasthan #bisalpurdam #latestnews pic.twitter.com/P1yYJwQFVl
बता दे कि बीते 19 साल में बीसलपुर बांध 5 बार ओवरफ्लो हो चुका है। यह छठी बार है, जब गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह चौकस नजर आया। आसपास के क्षेत्रों में पहले ही अलर्ट कर दिया गया और गेट खोलने की टेस्टिंग भी कर ली गई थी। बांध के गेट खोलने से पहले बजाए गए सायरन की आवाज दूर तक सुनाई दी। इस दौरान कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, जल संसाधन विभाग के SE वीरेंद्र सिंह सागर सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुबह 6 बजे तक बांध का लेवल 315.49 मीटर तक पहुंच चुका था। गेट खोलने से पहले बीसलपुर बांध पर पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गेट नंबर 9 और 10 खोल दिए गए है।
#Tonk
— INDIA NEWS RAJASTHAN (@raj_indianews) August 26, 2022
बीसलपुर बांध के खोले गए गेट
गेट नं. 9 और 10 खोल कर की जा रही पानी की निकासी
3- 3 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड
कुल 6000 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड @SachinPilot@DCDMTonk@JaunapuriaSS pic.twitter.com/WA2iUKLCcr
इस बार नहरों में भी छोड़ा जाएगा पानी
बांध छलकने की स्थिति में इस साल रबी की फसल के लिए नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। नहरों में छोड़ने के लिए बांध का 8 टीएमसी पानी निर्धारित कर रखा है। इससे जिले के करीब तीन लाख किसानों की 2 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। इससे जिले में सरसों का रकबा भी बढ़ेगा और बंपर पैदावार होने की संभावना है। एक्सईएन रामनिवास खाती ने बताया कि बीसलपुर बांध भरते ही हमारे पास 3 जिलाें अजमेर, जयपुर और टोंक शहर के साथ 1800 गांवों काे डेढ़ साल तक सप्लाई करने जितना पानी जमा हाे जाएगा। पेयजल की सप्लाई सुचारु हाेगी और टोंक सहित आसपास के क्षेत्रों में इसी बांध के पानी से सिंचाई भी हाे सकेगी।