Rajasthan Breaking News: टोंक में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, थाने के दरोगा को 5 हजार रूपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि टोंक जिले से सामने आई है। टोंक में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। टोंक एसीबी ने आज थाने में ट्रैप कार्रवाई कर एक दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी की अग्रीम कार्रवाई जारी है।एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर टोंक इकाई ने आज देवली में कार्यवाही करते हुये अर्जुनलाल मीणा सहायक उपनिरीक्षक, पुलिस थाना देवली, जिला टोंक को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए का गैंगस्टर के खिलाफ एक्शन, राजस्थान सहित कई राज्यों में एक साथ डाली रेड़
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया वह एसीबी की टोंक इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज रिपोर्ट में कार्यवाही नहीं करने की एवज में अर्जुनलाल मीणा सहायक उपनिरीक्षक, पुलिस थाना देवली, जिला टोंक द्वारा 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक समीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया।
प्रदेश के कई जिलों में बढ़ने लगी सर्दी, मौसम विभाग ने शेखावाटी में जारी किया शीतलहर का अलर्ट
#Tonk देवली में ACB की बड़ी कार्रवाई
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) December 21, 2022
ASI अर्जुन लाल को दबोचा 5000 रुपए की रिश्वत लेते, फरियादी सी आर मीणा से झूठे मामले में फसाकर रिश्वत मांगते पकड़ा। @TonkPolice_#ACB #CrimeNews #RajasthanNews pic.twitter.com/CGkxmLseJi
#Tonk देवली में ACB की बड़ी कार्रवाई
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) December 21, 2022
ASI अर्जुन लाल को दबोचा 5000 रुपए की रिश्वत लेते, फरियादी सी आर मीणा से झूठे मामले में फसाकर रिश्वत मांगते पकड़ा। @TonkPolice_#ACB #CrimeNews #RajasthanNews pic.twitter.com/CGkxmLseJi
जिसके के बाद आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये अर्जुनलाल मीणा पुत्र जयनारायण मीणा निवासी मीणों का नयागांव, तहसील सावर, जिला अजमेर हाल सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना देवली जिला टोंक को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी आरोपी के घर पर भी सर्च कर रही है।