Rajasthan Breaking News: केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए का गैंगस्टर के खिलाफ एक्शन, राजस्थान सहित कई राज्यों में एक साथ डाली रेड़
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए का गैंगस्टर के खिलाफ बड़ा एक्शन दिखाई दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के गैंगस्टरों पर नकेल कसने की कोशिश में जुट गई है। इसके लिए लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे शातिर गैंगस्टर्स के पूरे नेक्सस को खत्म करने की तैयारी है। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि एनआईए हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में एक बड़ी छापेमारी को अंजाम दे रही है। देश के टॉप मोस्ट गैंगस्टर्स के खिलाफ ये छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद एनआईए तमाम जगहों पर रेड कर रही है।
प्रदेश के कई जिलों में बढ़ने लगी सर्दी, मौसम विभाग ने शेखावाटी में जारी किया शीतलहर का अलर्ट
एनआईए की ये छापेमारी पहले से दर्ज यूएपीए के मामले में हो रही है। गैंगस्टर के करीबी और गुर्गो के ठिकानों पर रेड डाली जा रही है। जिसके बाद कई शूटर्स की गिरफ्तारी भी हो सकती है। फिलहाल हरियाणा के सिरसा, सोनीपत और झज्जर में एनआईए की टीमें मौजूद हैं। ठीक इसी तरह राजस्थान और पंजाब के कई ठिकानों पर भी एनआईए की टीम पहुंची है।बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए देश के कई मामलों को लेकर गैंगस्टर्स के खिलाफ जांच कर रही है। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का पूरा प्लान तैयार करने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ भी एनआईए ने मामला दर्ज किया था और उससे पूछताछ की थी। इसके अलावा देश के तमाम बड़े गैंगस्टर्स भी एनआईए की रडार पर हैं।
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से संसद में इसे लेकर एक जवाब भी दिया गया है। जिसमें बताया गया कि एनआईए ऐसे 11 मामलों की जांच कर रही है, जिसमें भारत और विदेशी गैंगस्टर मिलकर आतंकी घटना की साजिश कर रहे हैं। इसमें दोनों तरफ की सांठगांठ के सबूत एजेंसी को मिले हैं। गैंगस्टर-टेरर नेक्सस के तहत ये सभी मामले दर्ज किए गए। सरकार ने बताया कि इन 11 मामलों में कुल 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा 115 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर हो चुकी है।