Aapka Rajasthan

Tonk में नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे के दम पर बैंक में दिनदहाड़े की लूटपाट, 5 लाख लेकर फरार

 
Tonk में नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे के दम पर बैंक में दिनदहाड़े की लूटपाट, 5 लाख लेकर फरार 

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक  45 सेकेंड में 3 नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में लूटपाट की. बैंक में घुसते ही बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर दी। कैश काउंटर सहित दो ग्राहक पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। मामला टैंक के दूनी थाना क्षेत्र के अवान गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में बुधवार दोपहर तीन बजे का है. लूट की यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शाखा प्रबंधक लखन सिंह मीणा ने बताया कि बुधवार दोपहर 3 बजे 3 नकाबपोश बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए बैंक में घुसे. एक बदमाश गेट पर खड़ा था। दूसरा सीधे कैश काउंटर पर गया और कैशियर के माथे पर बंदूक तान दी और साढ़े चार लाख रुपये से बैग भर दिया। बदमाशों ने बैंक में मौजूद दो ग्राहकों से 40-20 हजार रुपये लूट लिए. एक ग्राहक ने लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने देसी पिस्टल निकालकर नीचे गिरा दिया। लूट के बाद बदमाश बिजली की बाइक लेकर फरार हो गए। बदमाश घर से निकलते समय देशी कट्टा बैंक में ही छोड़ गए। बैंक मैनेजर ने बताया कि लॉकर में करीब 12 लाख रुपये थे, वे बाल-बाल बचे। इस दौरान बैंककर्मी डर के मारे छिप गए।

Tonk में सेंट सोल्जर महिला कॉलेज की छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित

प्रत्यक्षदर्शी पंकज कुमार चंदेल व बनपा निवासी ऋषिकेश गुर्जर ने बताया कि 3 नकाबपोश लुटेरे देसी पिस्टल लेकर बैंक में घुसे. हवा में फायर किया और मैनेजर के केबिन में चला गया। ग्राहक रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि वह 40 हजार रुपये जमा करने आया था। इस दौरान बदमाशों ने रुपये लूट लिए। उसने लुटेरे का हाथ पकड़कर रुपए वापस लेने का प्रयास किया तो चाकू फेंक कर नीचे फेंक दिया। इसके बाद लुटेरा धक्का मारकर भाग गया। आवन सरपंच दिव्यांश महेंद्र भारद्वाज, एसपी मनीष त्रिपाठी, देवली डिप्टी सुरेश कुमार और दूनी एसएचओ विजय सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज से सबूत जुटाएं। आवान से निकलने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए। तीनों लुटेरे नैनवान की ओर जाते नजर आए। करौली के नदौती में दो माह पूर्व बाइक से आए तीन हथियारबंद युवकों ने फायरिंग करते हुए बैंक में घुसकर करीब सवा दस लाख रुपये लूट लिए. उन्होंने मैनेजर पर भी फायरिंग की। वह बाल-बाल बच गया। एक युवक हथियार लेकर खड़ा था और दूसरे ने पैसे से बैग भरा। काम के बाद दोनों फायरिंग कर फरार हो गए। लुटेरों ने महज 2 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Tonk सऊदी अरब में बंधक सोहनलाल के बेटे ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मदद के लिये लगाई गुहार