Aapka Rajasthan

Tonk में सेंट सोल्जर महिला कॉलेज की छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित

 
Tonk में सेंट सोल्जर महिला कॉलेज की छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित

टोंक न्यूज़ डेस्क, टोंक संत सैनिक महिला महाविद्यालय के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में 6 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक, 38 छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक और शेष लड़कियों ने बीएससी में 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. कॉलेज के निदेशक बाबूलाल शर्मा ने कहा कि छात्राओं ने अनुशासन, नियमित अध्यापन, अनुभवी व्याख्याताओं द्वारा किए गए अध्यापन और अपनी लगन और मेहनत के बल पर यह सफलता हासिल की है. उन्होंने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंध निदेशक हितेश शर्मा ने कहा कि हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से अपनी छात्राओं को नियमित अध्ययन से जोड़ा है।

Tonk सऊदी अरब में बंधक सोहनलाल के बेटे ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मदद के लिये लगाई गुहार

प्राचार्य डॉ. प्रिया सक्सेना ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष की निकिता पॉटर ने 82.37, पूर्व माहेश्वरी ने 81.93, मोनू चौधरी ने 81.88, रौनक कुमारी साहू ने 81.78, रिया छंगानी ने 80.59, रवीना गुर्जर ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. राघवेंद्र सिंह नामा, अरुण गर्ग, अमित रणवाल, हरिशंकर शर्मा, शदमा परवीन, प्रेरणा चौरसिया, जेबा खान, अवधेश पारीक, आकांक्षा शर्मा, शिप्रा सक्सेना, राजेश कुमार पटवा, जीना सबिहा, फरीदुल्ला खान, अर्चना शर्मा, नीतीश शर्मा, हरिओम शर्मा, श्रुति सिंह, आयशा सिद्दीका, पायल साहू, नाजिया खान समेत सभी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Tonk शिक्षक संघ प्रगतिशील ने सरप्लस शिक्षकों के समायोजन को लेकर सीडीओ को सौंपा ज्ञापन