Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में फिर आया भूकंप, लोगों में बना भय का माहौल

 
Rajasthan Breaking News:  श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में फिर आया भूकंप, लोगों में बना भय का माहौल

श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि देर रात श्रीगंगानगर जिले के घड़साना और अनूपगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इससे लोगों में भय का माहौल बन गया। लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए और एक दूसरे से इसके बारे में चर्चा करने लगे। फिलहाल भूकंप के चलते किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है।

कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले पायलट, चुनाव में जीत की दी बधाई

01

जानकारी के अनुसार राजस्थान के श्रीगंगनगर के घड़साना और अनूपगढ़ में बुधवार रात करीब 9 बजे जब लोग सोने जा रहें थे, उस दौरान तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके आने से लोगों में भय का माहौल बन गया। लोग घर से निकल कर बाहर आ गए और एक दूसरे से इसके बारे में चर्चा करने लग गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया गया है और रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तिव्रता 4.1 आंकी गई है। फिलहाल भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

चूरू में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में बड़ी कार्रवाई, नकली देसी घी बनाने का पकड़ा कारखाना

01

इससे पहले सोमवार को भी राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर टोंक, जालोर, बूंदी जैसे शहरों में ये झटके महसूस किए गए। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। कई शहरों में दरवाजे-खिड़कियां खड़खड़ाने लगीं। गनीमत रही कि फिलहाल किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।