Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चूरू में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में बड़ी कार्रवाई, नकली देसी घी बनाने का पकड़ा कारखाना

 
Rajasthan Breaking News: चूरू में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में बड़ी कार्रवाई, नकली देसी घी बनाने का पकड़ा कारखाना

चूरू न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि चूरू में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। चूरू में हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है। फैक्ट्री में बाजार में मिलने वाले सभी ब्रांड के शुद्ध देशी घी के रैपर में नकली घी की पैकिंग की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब 6 क्विंटल से अधिक नकली देशी घी जब्त किया है।

मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार आरोपी टीनू अजमेर से गिरफ्तार

01

सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में नकली देशी घी बनाकर खुलेआम बेचा जा रहा है। जिसके बाद टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद चूरू शहर के वार्ड 37 में टीम ने छापा मारा। सीएमएचओ ने बताया कि विष्णु अग्रवाल अपने कारखाने में नकली घी बनाने का काम कर रहा था। जो वनस्पति घी, रिफाइंड तेल में एसेंस मिलाकर देशी घी तैयार कर रहा था। डॉ. शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने मौके से देशी घी की ब्रांडेड कंपनी के खाली रैपर, डिब्बे, तैयार किया नकली देशी घी, रिफाइंड तेल के डिब्बे, वनस्पति घी के डिब्बे, एसेंस, पैंकिंग को चिपकाने के लिए फेवीक्विक के कार्टन बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान परिवार के लोगों ने विरोध किया। लेकिन बाद में समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। कार्रवाई के दौरान कारखाने में अमूल, सरस बिलोना, महान, श्री श्याम आदि का पैकेट बरामद किए गए हैं।

कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले पायलट, चुनाव में जीत की दी बधाई

01

सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान करीब 6 क्विंटल से अधिक नकली देशी घी मिला है। उन्होंने बताया कि विष्णु अग्रवाल यह काम कितने दिनों से कर रहा था। नकली देशी घी की सप्लाई जिले में कहां-कहां करता है। इसकी पूरी जानकारी पता की जा रही है। वहीं कारखाने में ब्रांडेड देशी घी के खाली रैपर मिले है। इसलिए उन कंपनियों के प्रतिनिधियों को बुलाया जा रहा है। प्रतिनिधि आने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी।