Rajasthan Breaking News: मंत्री गोविंदराम मेघवाल को धमकी देने वाले को पुलिस ने किया डिटेन, बीकानेर से 11 युवक व 1 युवती गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल को सोपू गैंग की तरफ से फोन पर धमकी मिली है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीकानेर 11 युवक व 1 युवती को हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच कर रहें आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि हमनें फोन करने वाले की पहचान कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मामले श्रीगंगानगर से 12 युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे अभी पूछताछ जारी है।
प्रदेश मानसून अपडेट खबर, कम दबाव के चलते 16 जून तक राजस्थान पहुंचेगा मानसून
#Bikaner: मंत्री गोविन्द मेघवाल को धमकी देने का मामला
— Sandesh Vatak (@Sandeshvataksv) June 8, 2022
धमकी का निकला मलेशिया कनेक्शन, IG ओमप्रकाश ने की प्रेसवार्ता, कुल 24 लोगों को हिरासत में लिया, मंत्री के निवास पर मुहैया करवाई गई सुरक्षा,SP योगेश यादव ;IPS अमित कुमार भी रहे मौजूद ...@GovindRMeghwal @Bikaner_Police
आपको बता दें कि राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल को सोपू गैंग की तरफ से फोन पर धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन पर 70 लाख रूपये की मांग की और नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार कैबिनेट मंत्री मेघवाल को मंगलवार को उस समय इंटरनेट कॉल आया जब वह उदयपुर के होटल में कांग्रेस के विधायकों और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मौजूद थे। ऐसे में इस मामले पर सीएम गहलोत ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें।
उदयपुर में बिल्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत व 7 लोग घायल, राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी
#Bikaner से खबर
— K.K Singh (@KKBanna9) June 8, 2022
मंत्री @GovindRMeghwal व परिवार को जान से मारने की धमकी का मामला
स्टडी वीजा पर मलेशिया रह रहे सुनील विश्नोई ने दी थी धमकी,24 लोगो को लिया हिरासत मे
व्हाट्सएप कॉल से सोपू ग्रुप के शूटर ने मांगी थी फिरौती
मंत्री के Bkn आवास पर कमांडो सहित 4 पुलिस कर्मी किए तैनात pic.twitter.com/XJmUdJ0xDK
पुलिस ने बताया है कि मलेशिया की आईडी से मंत्री को इंटरनेट कॉल किया गया था। जिस पर पुलिस ने 11 युवकों और 1 युवती को बीकानेर से डिटेन किया है। इसके अलावा 12 युवकों को श्रीगंगानगर से हिरासत में लिया है। जिनसे पूलिस अभी पूछताछ कर रहीं है। इसके अलावा मंत्री गोविंदराम मेघवाल के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही इस मामले की जांच साइबर सेल के द्वारा की जा रहीं है।