Aapka Rajasthan

Sirohi में अवैध रूप से लाए जा रहे लोहे के एंगल और पाइप को टोल नाके पर जब्त, खाने-पीने की वस्तुओं की आड़ में लाया जा रहा था सामान

 
 Sirohi में अवैध रूप से लाए जा रहे लोहे के एंगल और पाइप को टोल नाके पर जब्त, खाने-पीने की वस्तुओं की आड़ में लाया जा रहा था सामान

सिरोही न्यूज़ डेस्क,गुरुवार को माउंट आबू के टोल नाके पर खाद्य सामग्री की आड़ में अवैध रूप से पिकअप में लाए जा रहे लोहे के एंगल व पाइप जब्त किए गए। सामान को जब्त कर टोल नाके पर रख दिया गया है। अब इस पर सफाई निरीक्षक नियमानुसार जुर्माना वसूलेंगे।

Rajasthan Top Breaking News : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कला का रिजल्ट, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

एसडीएम सिद्धार्थ पलानीचामी के निर्देश पर एसडीएम सिद्धार्थ पलानीचामी के निर्देश पर माउंट आबू रोड से आ रही पिकअप में 500 किलो लोहे के एंगल व पाइप सहित अवैध रूप से माल जब्त करने की कार्रवाई की गई. . कर्मचारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि वसीम खाद्य सामग्री के साथ अवैध रूप से लोहे के एंगल, पाइप व फाइबर शीट को कोल्ड ड्रिंक आदि में छिपाकर पिकअप वाहन में ला रहा है. सूचना मिलने पर नगर निगम के टोल प्रभारी पंकज माथुर व टोल कर्मचारी द्वारा पिकअप की जांच की गई तो उसमें अवैध सामान पाया गया.

Rajasthan Crime News: जयपुर में किडनैप किए युवक को दी खौफनाक मौत, 1 करोड़ की फिरौती ना देने पर उतारा मौत के घाट

इस पर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सामान जब्त कर जब्त करने की कार्रवाई की गयी. अवैध रूप से लाए गए सामान को जब्त कर टोल नाके पर रख दिया गया है। सफाई निरीक्षक को नियमानुसार जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है।