Aapka Rajasthan

Sirohi में दो ट्रॉलों में आमने-सामने की भिड़ंत के बाद लगी आग, ड्राइवर समेत दो लोग जिंदा जले, 3 घंटे बंद रहा हाईवे

 
Sirohi में दो ट्रॉलों में आमने-सामने की भिड़ंत के बाद लगी आग, ड्राइवर समेत दो लोग जिंदा जले, 3 घंटे बंद रहा हाईवे

सिरोही न्यूज़ डेस्क,सिरोही-कांडला हाईवे पर दो ट्रोले आमने-सामने की टक्कर के बाद आग की चपेट में आ गए। आग में चालक समेत दो लोग जिंदा जल गए। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। हादसा रविवार शाम 4 बजे सिरोही के सदर क्षेत्र के मीरपुर के पास हुआ।

Rajasthan Breaking News: राजस्थान विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरूआत, बीजेपी ने सदन में शुरू की नारेबाजी

सदर थानाधिकारी बुधराम बिश्नोई ने बताया कि सिरोही से 12 किमी दूर वडेली नदी के पास सिरोही की तरफ से चीनी की बोरियां लादकर एक ट्राला कांडला की ओर जा रहा था. दूसरा ट्राला डामर से भरा सिरोही की ओर आ रहा था। मीरपुर के पास दोनों ट्रोल्स के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

आग तेजी से केबिन में फैल गई। इससे चीनी की बोरियों से भरे ट्रॉली के चालक सहित दो लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. दोनों जिंदा जल गए। वहीं डामर से भरी ट्रॉली का चालक किसी तरह वहां से भाग निकला। हालांकि उनका पैर फ्रैक्चर बताया जा रहा है। आग लगते ही आसपास के अन्य वाहन चालक मौके से हट गए।

Rajasthan Politics News : जयपुर में आज बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम को करेंगे सभा को संबोधित

सिरोही से मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सकी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि एक बार तो दमकलकर्मी पीछे हट गए। इसके बाद अन्य जगहों से दमकल बुलाई गई, वहीं आसपास के इलाकों के लोग भी अपने-अपने ट्रैक्टर-टैंकरों से पानी लेकर पहुंचे। शाम करीब 5.45 बजे आग पर काबू पाया गया।