Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज माउंट आबू का दौरा, ब्रह्माकुमारीज संस्था के 85वें वार्षिकोत्सव में होंगे शामिल

 
Rajasthan Breaking News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज माउंट आबू का दौरा, ब्रह्माकुमारीज संस्था के 85वें वार्षिकोत्सव में होंगे शामिल

सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान का दौरा करने वाले है। आज सुबह 10 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सड़क मार्ग से ब्रह्मा कुमारीज डायमंड कॉटेज शांतिवन कैंपस के लिए प्रस्थान करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ वहां आयोजित ब्रह्माकुमारीज संस्था के 85वें वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे। 

सीएम गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी प्रदेशवासियों को दिवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

01

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 अक्टूबर को राजस्थान के उदयपुर दौरे पर रहेंगे। वे यहां एक कार्यक्रम में शामिल  होने के बाद नाथद्वारा श्रीनाथजी दर्शन के लिए रवाना हो जाएंगे। भारतीय वायुसेना के विशेष हेलीकाॅप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सिरोही के ब्रह्मा कुमारीज के कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। जगदीप धनखड़ यहां कुछ देर रुक कर विशेष हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर आबू रोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से ब्रह्मा कुमारीज डायमंड कॉटेज शांतिवन कैंपस के लिए प्रस्थान करेंगे।

मिशन 2023 में जीत के लिए भाजपा ने शुरू की तैयारिया, 1 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे मानगढ़ का दौरा

01

उपराष्ट्रपति धनखड़  ब्रह्मा कुमारीज डायमंड कॉटेज शांतिवन कैंपस में आयोजित ब्रह्माकुमारीज संस्था के 85वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के पश्चात संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मुलाकात करेंगे। संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर मानपुर हवाई पट्टी से स्पेशल हेलीकॉप्टर से रवाना होकर नाथद्वारा मंदिर पहुंचेंगे। नाथद्वारा दर्शन के पश्चात शाम को स्पेशल हेलीकॉप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट आएंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ भारतीय वायुसेना के स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।