Aapka Rajasthan

Rajasthan Diwali 2022: सीएम गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी प्रदेशवासियों को दिवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 
Rajasthan Diwali 2022: सीएम गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी प्रदेशवासियों का दिवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

जयपुर न्यूज डेस्क। देश और प्रदेशभर में आज दीवाली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश और प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री मिश्र ने दिवाली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि यह पर्व खुशी, उमंग और उत्सवधर्मिता में सराबोर होने का अवसर है। अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। उन्होंने दीपावली का त्योहार प्रदेशवासियों के जीवन में धन-धान्य, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आने की कामना की है। 

श्रीगंगानगर में पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान के ऊपर रह रहें परिवार को निकाला सुरक्षित

01


राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि दीप पर्व पर हमें कुरीतियों रूपी अंधकार को दूर कर समाज में समरसता का उजास फैलाने का संकल्प लेना चाहिए। सीएम गहलोत ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि कोरोनाकाल में दीपावली का उत्सव पारम्परिक रूप से जिस उत्साह से मनाया जाता है उससे हम लोग वंचित रहे, इस बार मैं देख रहा हूँ कि लोगों में बहुत उत्साह, उमंग एवं माहौल हैं, मेरी सभी को बहुत शुभकामनाएं हैं, बधाइयां हैं।

श्रीगंगानगर में पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान के ऊपर रह रहें परिवार को निकाला सुरक्षित

01


सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को सन्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार का माहौल बना रहे प्रदेश के अंदर, खुशहाली आये प्रत्येक परिवार में जो वंचित लोग है उनका पूरा ध्यान रखे, जिस प्रकार कोरोनाकाल में प्रदेशवासी को कोई कमी नहीं रखी गई भामाशाह, एनजीओ एवं दानदाता और भी लोग थे, सबने एक दुूसरे की मदद की। कोरोनाकाल में कोई भूखा नहीं सोये, यह मेरी सोच थी। उसे आप लोगों ने निभाया, धन्यवाद देना चाहूंगा और उम्मीद करुंगा कि यह माहौल बना रहे।