Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पीएम नरेंद्र मोदी का आज राजस्थान दौरा, अम्बाजी में 7200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

 
Rajasthan Breaking News: पीएम नरेंद्र मोदी का आज राजस्थान दौरा, अम्बाजी में 7200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर आने वाले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के बाद आज शाम को आबूरोड मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर दो दिन पहले आबूरोड पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया समेत भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। प्रधानमंत्री के गुजरात बॉर्डर पार कर राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने पर छापरी गांव से आबू रोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी तक करीब 11 किलोमीटर के रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मानव शृंखला के रूप में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।

राजस्थान सरकार के लिए अगले 48 घंटे खास, प्रदेश के नए सीएम का दो दिन में कांग्रेस आलाकमान लेगा फैसला

01


प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर शहर के अम्बाजी मार्ग पर प्रस्तावित फोरलेन से मानपुर तक की सडक़ पर व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। मानपुर, आकराभट्टा समेत तलहटी तिराहे तक सडक़ के दोनों तरफ से अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाया गया। वहीं, प्रधानमंत्री के विशेष विमान से मानपुर हवाई पट्टी से उड़ान भरने की तैयारियों को लेकर हवाई पट्टी परिसर छावनी बना रहा। पुलिस व सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी हवाई पट्टी पर व्यवस्थाओं में जुटे रहे। प्रशासन व सुरक्षा एजेंसी ने प्रधानमंत्री के गुजरात से मानपुर हवाई पट्टी तक आगमन की व्यवस्था को परखा गया है। 

प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति के आदेश जारी, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी अनुमति

01

प्रधानमंत्री का ये रहेगा कार्यक्रम-

प्रधानमंत्री के दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज शुक्रवार शाम 5.15 गुजरात के दौरे दांता हवाई पट्टी पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 5.45 बजे जनसभा में शिरकत करेंगे। यहां करीब आबूरोड-तारंगा हिल रेल लाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत के अलावा 7200 करोड़ की विभिन्न परियोजना का लोकार्पण कर शाम 7 बजे अम्बाजी मंदिर पहुंचेंगे। यहां मां अम्बा की पूजा के बाद गब्बर में महाआरती कर रात्रि 8.20 पर सिरोही के आबूरोड के लिए रवाना होंगे। यहां रात्रि 8.50 पर मानपुर हवाई पट्टी पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री रात्रि 8.55 पर विशेष विमान से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।