Rajasthan Breaking News: सिरोही में पार्टस की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रूपए का सामान जलकर हुआ खाक
सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सिरोही जिले से सामने आई है। सिरोही जिले के रेवदर में जीरावल रोड स्थित महादेव कॉम्प्लेक्स में स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आज शार्ट सर्किट से आग लग गई। आज सुबह दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। जिसके बाद पुलिस ने फायर बिग्रेड और दुकान मालिक को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलवाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब एक घंटे की दूरी से पहुंची। इससे आग अधिक भड़क गई और दुकान में रखा लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया है।
कोटा में पठान फिल्म के शो के दौरान नटराज सिनेमा हॉल में हंगामा, कैंटीन से सामान लूट ले गए लोग

रेवदर थाने के एएसआई किशन कुमार ने बताया कि रोहुआ निवासी करणा राम कोली की स्पेयर पार्ट्स की दुकान कस्बे में जीरावल रोड स्थित महादेव कॉप्लेक्स में है। दुकान में शॉर्ट सर्किट से सुबह अचानक आग लग गई और दुकान में लगी आग से धुआं निकलता देख कुछ राहगीरों ने पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही एएसआई किशन कुमार दल सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने अग्निशमन वाहन को सूचना देकर बुलवाया और दुकान मालिक को फोन की घटना की जानकारी दी है। इस आगजनी में दुकान में रखा सारा सामान जल गया है। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
सीएम गहलोत आज अजमेर उर्स में होगे शामिल, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

दुकान में आग इतनी भीषण थी कि पता नहीं चल रहा था किस जगह आग लगी है और कहां धुआं निकल रहा है। सूचना देने के करीब 1 घंटे के पश्चात फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान आसपास के खेतों से लोग पानी के टैंकर लेकर दुकान के पास पहुंचे तथा आग बुझाने में मदद की है। कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। आग इतनी भीषण थी कि उसमें दुकान में रखा लाखो रूपयो का सामान जलकर राख हो गया।
