Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सिरोही में दलित युवक के साथ दबंगों ने की बर्बरता, मजदूरी के पैसे मांगने पर पिशाब पिलाकर की मारपीट

 
Rajasthan Breaking News: सिरोही में दलित युवक के साथ दबंगों ने की बर्बरता, मजदूरी के पैसे मांगने पर पिशाब पिलाकर की मारपीट

सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सिरोही जिले से सामने आई है। राजस्थान के सिरोही जिले में एक दलित युवक के साथ बर्बरता करने को मामला सामने आया है। सिरोही जिले में बिजली फिटिंग का काम करने वाले मजदूर के साथ बर्बरता की हदें पार की गई है। दलित युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट करने, पिशाब पिलाने और जूतों की माला पहनाकर जलील करने का शर्मनाक मामला सामने आया हैं।यहाँ  ढाबे मालिक और उसके स्टाफ ने पहले तो लाइट फिटिंग का काम कराया और जब पीड़ित रुपए मांगने गया तो उसके साथ मारपीट की और गंदी हरकतें कर उसका वीडियो बनाया। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला सिरोही जिले के कोतवाली थाना इलाके का है।

ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर नोटिस प्रकरण, सीएम गहलोत से मुलाकत कर की न्याय की मांग

01

सिरोही पुलिस ने बताया कि भरत कुमार नाम के व्यक्ति के साथ यह घटना हुई है। वह कांडला मार्ग स्थित रजवाड़ा ढाबा पर बिजली फिटिंग का काम करके आया था। पिछले दिनों उसने यह काम किया था और इस काम को करने के बाद उसकी मजदूरी 21 हजार रुपए बनी थी। इन रुपयों को देने के लिए ही ढाबा मालिक ने भरत कुमार को कुछ दिन पहले बुलाया था ,लेकिन उसे रुपए नहीं दिए। उसे कहा कि वह रात में आए।  रात को करीब 9 बजे जब भारत वहां पहुंचा तो ढाबा मालिक ने अपने साथियों के साथ उसके साथ मारपीट की और उसे बंधक बनाकर रखा, उसे जूते चप्पल की माला पहनाई , उसे गंदी गालियां देने के साथ ही पिशाब भी पिलाया है। 

राजस्थान लोक सेवा आयोग 9 भर्तियों का संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी, जाने वर्ष 2023 में आयोजित परीक्षाओं की तिथि

01

ढाबे पर बंधक बनाने के बाद उसे देर रात छोड़ा तो भरत सीधा अपने घर गया और वहां पर डर के मारे 3 दिन तक बाहर नहीं निकला। बाद में परिवार और पड़ोस के लोगों के हौसला बढ़ाने पर भरत घर से बाहर निकला और पुलिस को इसकी सूचना दी। कल शाम इस पूरे घटनाक्रम के मामले में पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस भी एक्टिव हुई है। पुलिस ने भरत के बयान दर्ज कर रजवाड़ा ढाबा के मालिक एसएस सोढा, प्रवीण और मूलाराम जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ढाबा मालिक सोढा और अन्य लोगों को जैसे ही इसका पता चला वह ढाबा छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।