Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सिरोही जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

 
Rajasthan Breaking News: सिरोही जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सिरोही जिले से सामने आई है। सिरोही जिले में आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में बुधवार को कार और टैंकर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार सवार सभी पाली जिले के निवासी थे और गुजरात जाते समय रास्ते में बाइक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुःख जताया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि आबूरोड क्षेत्र, सिरोही में एनएच 27 पर हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चाएं तेज, सीएम गहलोत का यह बड़ा बयान आया सामने

01


इस दुर्घटना कि जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हादसा जिले के आबूरोड में हुआ। जानकारी के अनुसार, रीको थाना क्षेत्र के मावल में एक टैंकर ने रॉन्ग साइड से आ रही कार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि टैंकर कार को 20 फीट घसीटते हुए ले गया। बताया जा रहा है, कार में सवार लोग पाली जिले के बाली क्षेत्र के रहने वाले थे। ये लोग सिरोही में सारणेश्वर मेले में दर्शन के बाद गुजरात के बड़ौदा जा रहे थे। इसी दौरान फोरलेन हाईवे पर मावल कट के पास अचानक एक बाइक इनके सामने आ गई। कार चालक ने बाइक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह कट को पार कर हाईवे की दूसरी साइड में चला गया। इसी बीच गुजरात से सिरोही की ओर जा रहे एक टैंकर की चपेट में आ गई। मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक 12 साल की बच्ची है। इनमें मृतकों में दो की पहचान भूराराम देवासी और सवाराम देवासी के रूप में हुई है। 

भरतपुर में भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड में बड़ा अपडेट, पुलिस ने हत्या में शामिल दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

01

बता दे कि बीते दो दिन में सिरोही के साथ अजमेर और बांसवाड़ा में भी सड़क हादसे हुए हैं। जहां मंगलवार दोपहर को बांसवाड़ा में एक टैंकर ने कार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, अजमेर में मंगलवार शाम को हुए भीषण सड़क एक्सीडेंट में चार लोगों की जान चली गई थी।