Aapka Rajasthan

Sikar 1000 रुपए/तोला महंगा हाेगा साेना, जनवरी में लागू हाे सकता है फैसला

 
Sikar 1000 रुपए/तोला महंगा हाेगा साेना, जनवरी में लागू हाे सकता है फैसला

सीकर न्यूज़ डेस्क, जीएसटी सोने- चांदी की ज्वैलरी पर बढ़ सकता है। अगले साल जनवरी से नया स्लैब लागू होने की संभावना है। अभी सोने-चांदी की ज्वैलरी पर 3% जीएसटी लगता है। जीएसटी फिटमेंट कमेटी ने इसे दो फीसदी बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

ग्रामीण चुनाव, 7 उम्मीदवारों ने पहले दिन 8 पर्चा दाखिल किया

जीएसटी बढ़ने से उपभोक्ताओं पर रोज 10 लाख रुपए का भार पड़ेगा। ज्वैलर शिवप्रसाद साेनी ने बताया कि ज्वैलरी पर पहले एक्साइज और वैट के रूप में दो टैक्स लगते थे। ऐसा कर सलाहकार अनीश खान ने बताया।

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं बोर्ड टर्म-1 शुरू, पहली बार 2 टर्म में प्रतियाेगी परीक्षा की तर्ज पर करवाई

ग्राहक काे एक हजार प्रति दस ग्राम जीएसटी बढ़ने के बाद ज्यादा देना होगा। अभी एक लाख की ज्वैलरी पर तीन फीसदी जीएसटी के हिसाब से तीन हजार रुपए टैक्स लगता है। स्लैब पांच फीसदी हो गया तो एक लाख की ज्वैलरी पर पांच हजार रुपए टैक्स के रूप में देने होंगे।