Aapka Rajasthan

Bhilwara सीबीएसई बोर्ड की 10वीं बोर्ड टर्म-1 शुरू, पहली बार 2 टर्म में प्रतियाेगी परीक्षा की तर्ज पर करवाई

 
Bhilwara सीबीएसई बोर्ड की 10वीं बोर्ड टर्म-1 शुरू, पहली बार 2 टर्म में प्रतियाेगी परीक्षा की तर्ज पर करवाई

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, मंगलवार से सीबीएसई बोर्ड की 10वीं बोर्ड टर्म-1 के लिए परीक्षा शुरू हुई है। पहले दिन जिले के करीब एक हजार विद्यार्थियाें ने सोशल साइंस का पेपर दिया। खास बात यह रही कि पहली बार प्रतियाेगी परीक्षाओं की तर्ज पर दसवीं बाेर्ड का पेपर बच्चाें ने हल किया। पहला पेपर देने के बाद बच्चाें ने बताया कि पेपर एवरेज यानी ठीक-ठाक रहा। दसवीं की परीक्षा 11 दिसंबर तक जारी रहेगी तथा 12वीं बाेर्ड की मु्ख्य परीक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू हाेगी। परीक्षा की जिला काेर्डिनेटर एवं बीएसके प्रिंसीपल रेखा यादव के अनुसार जिले में 26 सेंटर पर दसवीं बाेर्ड टर्म-1 एग्जाम शुरू हुए। इसमें करीब 1300 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे।

Rajasthan के 7 मेडिकल कॉलेजों के लिए 1054 जूनियर रेजीडेंट के पदों की भर्ती को मिली मंजूरी

साेशल साइंस का पेपर पहले दिन हुआ। सेंटर्स पर सुबह 11 बजे बच्चें परीक्षा देने पहुंचे। 11.10 मिनिट पर बच्चाें काे पेपर पढ़ने के लिए दिया गया। इसके बाद 11.30 पर पेपर हल करने के लिए बच्चाें काे ओएमआरशीट दी गई। परीक्षा दाेपहर एक बजे तक जारी रही। सेंट्रल अकेडमी स्कूल के प्राचार्य अश्लेष दशाेरा के अनुसार पहली बार सीबीएसई बाेर्ड ने दसवीं एवं 12वीं बाेर्ड काे दाे टर्म में करने का निर्णय लिया हैं। दाेनाें टर्म 40-40 अंकाें का रखा गया हैं। दसवीं बाेर्ड के टर्म-1 की शुरुआत मंगलवार से हाे चुकी हैं। 12वीं बाेर्ड का टर्म-1 तीन दिसंबर से शुरू हाेगा। प्रमुख बात यह है कि पहली बार बच्चाें काे पेपर हल करने के लिए ओएमआरशीट का प्रयाेग किया हैं।

Ajmer की सेंट्रल जेल में मोबाइल और एसेसरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी

पहली बार स्कूल बाेर्ड परीक्षा का पेपर बच्चाें ने प्रतियाेगी परीक्षाओ की तर्ज पर हल किया। इधर पेपर खत्म हाेने के बाद बच्चाें के चेहराें पर ना खुशी एवं ना ही गम के भाव थे। सेंट्रल अकेडमी के विद्यार्थी जयेश पुंगलिया, कमलेश गुर्जर, रिद्दिमा छीपा, बीएसके की अदिति, एलिना सहित विद्यार्थियाें ने बताया कि पेपर एवरेज रहा। पेपर में कुल 60 प्रश्न आये। इसमें से 50 प्रश्न हल करना अनिवार्य था। कुल 40 अंकाें का पेपर था। दसवीं की परीक्षाएं 11 दिसंबर तक चलेगी।