Aapka Rajasthan

Rajasthan Suicide Case: सीकर में शादी के 6 महीने बाद ही जल्लाद बन गई पत्नी, घर से कई किमी दूर जाकर पति ने किया सुसाइड

 
Rajasthan Suicide Case: सीकर में शादी के 6 महीने बाद ही जल्लाद बन गई पत्नी, घर से कई किमी दूर जाकर पति ने किया सुसाइड

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक पति अपनी पत्नी से परेशान घर से दूर जाकर आत्महत्या कर ली है। राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले नर्सिंग असिस्टेंट राजेश ने अपनी पत्नी के झगड़े और मारपीट से परेशान होकर घर से 720 किमी दूर जाकर सुसाइड किया है। शादी के करीब 6 महीने तक तो उसकी जिंदगी काफी बढ़िया चल रही थी लेकिन उसके बाद से ही उसकी पत्नी ने उसे परेशान कर दिया कभी पत्नी उसके साथ मारपीट कर दी और कभी उसे धमकी देती कि मुझे तलाक दे दो ताकि मैं तलाक कोटे से नौकरी लग सकूं। हालांकि राजेश नौकरी के सिलसिले में ज्यादातर घर से बाहर ही रहता था लेकिन जब भी वह अपने घर लौटा तो उसकी पत्नी उसका चेन से बैठना भी मुश्किल कर देती थी। केवल इतना ही नहीं राजेश को कई बार उसकी पत्नी ने कई गुंडे और बदमाश से भी धमकियां दिलवाई है। 

कोटा में खदान में डूबने से दो किशोरों की मौत, पूरे इलाके में छाया मातम

01

जानकारी के अनुसार पहले तो राजेश की पत्नी अनीता के घर वाले भी अनीता में सुधार होने की बात कहते थे। लेकिन फिर उन्होंने भी राजेश के परिवार को यहां तक कह दिया कि यदि सही सलामत रहना है तो हमारी बेटी की बात मान लो। इन्हीं बातों से परेशान होकर राजेश 18 तारीख को घर छोड़कर चला गया। जिसने मनाली में एक सड़क पर ले जाकर गाड़ी खड़ी की और सुसाइड कर लिया। पुलिस को राजेश के पास से दो पन्नों में लिखा सुसाइड नोट भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले  की जांच में जुटी हुई है।

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आज राजस्थान दौरा, उदयपुर में दीक्षांत कार्यक्रम में होंगे शामिल

01

राजेश ने मरने से पहले अपने एक दोस्त गिरधारी को अपनी लोकेशन भेजी और कहा कि यहां आ जाना। इस लोकेशन के आधार पर जब राजेश के हिमाचल में रहने वाले रिश्तेदार वहां पहुंचे तो उसकी डेड बॉडी कार में ड्राइवर सीट पर पड़ी मिली। जिसके हाथ में एक कैनुला लगा हुआ था। पोस्टमार्टम के कारणों में पता चला कि केनुला के जरिए जहर लेने से ही राजेश की मौत हुई। राजेश के परिवार ने गांव लाकर उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया परिवार इन सब बातों को भूल भी चुका था। लेकिन जब 3 दिन पहले राजेश का परिवार उसकी गाड़ी को साफ कर रहा था तो उन्हें टूलबॉक्स में एक 2 पेज का सुसाइड नोट पर मिला जिसमें साफ लिखा था कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी अनीता और उसके घर वाले हैं।