Aapka Rajasthan

Sikar से युवक का अपहरण कर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने हरियाणा से दबोचा

 
Sikar से युवक का अपहरण कर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने हरियाणा से दबोचा 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर लिफ्ट के बहाने कार लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। जयपुर से खाटू दर्शन के लिए आ रहे एक युवक को कार में बंधक बनाकर लूट लिया। इसके बाद वे सुनसान रास्ते पर निकल पड़े। मामला सीकर का है। ददिया थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि जयपुर निवासी विनोद कुमार शुक्ला ने 21 जुलाई को लूट का मामला दर्ज कराया था. युवक ने बताया था कि वह जयपुर से खाटूश्याम जी के पास जाने के लिए निकला था. इसी बीच पानी की बोतल लेने के लिए कार हरमाडा इलाके में रुकी। इस दौरान तीन युवकों ने उससे लिफ्ट मांगी और अंगूठियां छोड़ने को कहा। चौमून क्षेत्र के तातियावास टोल प्लाजा पार करते ही एक युवक ने शौचालय के लिए कार रोकी. जब तीनों वापस आए तो उन्होंने तौलिये से अपनी गर्दन दबा ली। उसने अपने हाथों और पैरों को अपने जूतों की डोरी से बांध दिया। उसके मुंह में कपड़ा रखकर कार की सीट के बीच दबा दिया। इसके बाद ददिया क्षेत्र में उन्हें कटराथल-दौलतपुरा के रास्ते में फेंक दिया. तीनों बदमाश विनोद की कार, मोबाइल, पर्स लूट कर फरार हो गए।

Sikar अवैध क्लीनिक चलाने पर विभाग ने एएनएम को किया एपीओ

दादिया पुलिस ने आरोपी की तलाश में जयपुर से कटराथल तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन आरोपी ज्यादातर इन्हीं रास्तों से गाड़ी लेकर जाते थे। जहां सीसीटीवी नहीं लगे थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों के युवक से स्केच बनवाए। तीनों आरोपी आपस में हरियाणा क्षेत्र की स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे। इसके बाद सीसीटीवी और हुलिया के आधार पर हरियाणा की सोनीपत पुलिस के साथ मिलकर सोनीपत के दो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर आरोपी हर्ष कुमार (24), निखिल जाट (20) और अंकित कुमार जाट (22) को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. रोहतक में। गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Sikar में चोरों ने सुनसान हवेली की जाली तोड़कर लाखों के जेवर लेकर हुए फरार