Aapka Rajasthan

Sikar में चोरों ने सुनसान हवेली की जाली तोड़कर लाखों के जेवर लेकर हुए फरार

 
Sikar में चोरों ने सुनसान हवेली की जाली तोड़कर लाखों के जेवर लेकर हुए फरार 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर नीमकाथाना के गांव गौंडी की एक हवेली से दिन दहाड़े आभूषण, बर्तन, कपड़े और लाखों रुपये का अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना के वक्त हवेली में कोई नहीं था। चोरों ने घटना को रविवार सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार मकान मालिक गौरीशंकर शर्मा के परिवार के सदस्य जयपुर में रहते हैं. उनके बड़े बेटे अनिल शर्मा घर पर अकेले रहते हैं। घटना वाले दिन सुबह साढ़े दस बजे अनिल दवा लेने नीमकथाना गया था। पीछे से चोर घर के पीछे से छत पर चढ़ गए, छत पर लगी रस्सियों को तोड़ दिया, रस्सियों को तोड़कर मुख्य हॉल का ताला तोड़ दिया, हॉल के तीन कमरों के ताले तोड़ दिए, नकदी में रख दिया कमरे के अंदर रखा अलमारी का डिब्बा, बरी आधार चोरी कर नई साड़ियां, सिलेंडर, पंखे, सिलाई मशीन, ब्रीफकेस आदि छत के सहारे घर के पिछले हिस्से से सीढ़ियों से होते हुए वापस चले गए।

Sikar ग्राम सेवा सहकारी समिति में सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्य

अनिल जब घर आया तो घर का ताला टूटा मिलने पर घटना का पता चला। वही कमरों में बिखरा मिला। उन्होंने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। उनके माता-पिता और छोटे भाइयों ने जयपुर में सूचना दी। सोमवार देर रात परिजन घर आए और मंगलवार को परिजनों ने इसकी सूचना सदर थाने में दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि दो सोने की नथ, बोरला, दो सोने की चेन, टॉप, दो अंगूठियां, पजेब की जोड़ी, दो चांदी के सिक्के, पांच बड़े सिक्के, घड़ी और कई अन्य सामान चोरी हो गए. गौरतलब है कि इस वारदात को करीब एक दर्जन चोरों ने अंजाम दिया है। पूरी तलाशी के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी गवड़ी में सुनसान हवेली में बर्तन और गहने चोरी हो चुके हैं.

Sikar में ग्रामीणों ने की गर्भपात कराने वाले नर्सिंग होम पर जल्द कार्रवाई की मांग