Aapka Rajasthan

Sikar 13.50 लाख तांबे के तार चोरी का आरोपी 9 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा

 
Sikar 13.50 लाख तांबे के तार चोरी का आरोपी 9 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के धोड़ थाना पुलिस ने 9 माह पहले हुई चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने गिरोह के साथ मिलकर एक ही दुकान से दो बार 13.50 लाख रुपये की तांबे की तार चोरी की। गिरोह के मुख्य सरगना को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। ढोड़ थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बिंजयासी गांव निवासी रामचंद्र ढाका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 जनवरी 2022 को चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे करीब 5.50 लाख रुपये मूल्य के तांबे के तार के डिब्बे और पुराने तांबे के तार को चुरा लिया. दुकान। . रिपोर्ट में रामचंद्र ढाका ने बताया था कि नवंबर 2021 में भी उनकी दुकान से आठ लाख का कबाड़ चोरी हो गया था. आरोपियों की तलाश में 125 किलोमीटर में 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की गयी. जिसके आधार पर सबसे पहले गिरोह के सरगना तेजपाल सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में पता चला कि सूरजभान उर्फ ​​पांडिया, रतन मीणा, सुनील पांड्या भार्गव और तुलसी सेन भी घटना में शामिल थे। तेजपाल की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस लगातार चारों फरार आरोपियों की तलाश में थी. डीएसटी टीम के पुलिसकर्मी भी आरोपित को पकड़ने में जुट गए हैं। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुनील उर्फ ​​पंड्या भार्गव (22) निवासी खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना उसके घर आ गया है. ऐसे में उनके घर पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Sikar साधु के वेश में आया रावण, आज रामलीला में जलाई जाएगी लंका

ढोड़ पुलिस अधिकारी राकेश ने बताया कि आरोपी सुनील उर्फ ​​पंड्या भार्गव पर पूर्व में चोरी व आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं. आर्म्स एक्ट मामले में जयपुर की कालाडेरा पुलिस ने आरोपी पर एक हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी. बता दें कि इस मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी तेजपाल से पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह चोरी के बाद पप्पू कबड्डी को सामान बेचता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुनील उर्फ ​​पंड्या भार्गव (22) को कोर्ट में पेश किया है और उसे हिरासत में ले लिया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ में चोरी के कई और मामले सामने आने की संभावना है।

Sikar गर्भवती महिलाओं को प्रदर्शनी लगाकर कुपोषण के बारे में किया जागरूक